नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 जुलाई 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 जुलाई)

आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक सम्पन्न

Bihar Map Bihar
नरकटियागंज, प्रखण्ड के सभाकक्ष में आईसीडीएस कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने सेविकाओं से कहा कि आप अपनी समस्याएँ बताएँ। उन्होंने समस्या समाधान की दिशा में काम करने पर बल दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाजार में सोयाबीन 80 रूपये से 100 रूपये प्रतिकिलों मिल रहा है, जबकि निदेशालय द्वारा उपलब्ध दर 40 रूपये प्रतिकिलो है। नमक बाजार में 12 रूपये प्रतिकिलो है जबकि विभाग 6 रूपयंे प्रतिकिलो दर निर्धारित किया है। उसी प्रकार सरसों तेल विभागीय दर 70 रूपये प्रति लिटर है, जबकि बाजार भाव 100 रूपये प्रति लिटर है। ऐसे में गरीब बच्चो को समुचित पोषाहार की कल्पना व्यर्थ है। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीबी निराला व महिला पर्यवेक्षिकाएँ शामिल हुई। अधिकारीद्वय ने कहा कि आप लोग नियमित कार्य करे कोई आपको नहीं डरायेगा, हाँ केन्द्र संचालन में कोताही बरतने पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। बैठक के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि सरकार ऐसी योजनाओ को पंचायत के माध्यम से संचालित कराए तो प्रतिष्ठा बची रहेगी। केवल पोषाहार को लेकर अधिकारी, जन प्रतिनिधि और छुटभैये आंगनबाड़ी सेविकाओं का भयादोहन करते है। वस्तुतः ऐसी योजनाएँ ग्राम पंचायत सरकार के माध्यम से संचालित किया जाना चाहिए।





(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: