कांग्रेस नेता शकील अहमद अपने बयान पर मचे हो-हल्ले को लेकर चकित हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि 2002 के गुजरात दंगों के कारण आतंकवादी संगठन, इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का अस्तित्व में आया। अहमद द्वारा ट्विटर पर की गई इस टिप्पणी की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है।
मंगलवार को एक ताजा ट्वीट में अहमद ने कहा, "एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के आरोप पत्र के संबंध में 21 जुलाई के मेरे ट्वीट को मीडिया ने जिस तरीके से पेश किया है, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी से पहले ही यह बात मीडिया में आ चुकी थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ताओं द्वारा उनके बयान को नाटकीय रंग देना सीधे तौर पर देश का ध्यान एनआईए के निष्कर्षो से हटाने का प्रयास है। कांग्रेस ने सोमवार को शकील के बयान से खुद को अलग कर लिया था। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि यह पार्टी का रुख नहीं है। बहरहाल पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने शकील अहमद का समर्थन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें