कब खत्म होगी नूरा कुश्ती ?
सिहोर :महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में धारा-144 लागू किए जाने के विरोध में सोमवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन ने प्रदेश सहित सभी जिलो में विरोध देख ने को मिला उसकी के चलते सिहोर के चंद्र शेखर-आजाद-सरकार स्नातकोत्तर-नोडल कॉलेज (PG कॉलेज ) में भी ABVP के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया ! और जम के नारेबाज़ी की ! महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में धारा-144 लागू किए जाने के विरोध में सोमवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं का कहना है कि परिषद द्वारा लगातार शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितताओं और कुलपतियों की भूमिका को लेकर खुलासे किए जा रहे हैं। इसी के चलते यह सब किया जा रहा है। परिषद के सिहोर जिला संयोजक निखिल कुइय व उपाध्यक्ष प्रिंस यादव ने बताया के सोमवार को प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रदर्शन किए जा रहा है । सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि मप्र के राज्यपाल ने शासन को पत्र लिख प्रदेश के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए। यह तुगलकी फरमान छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा प्रहार जेसा है। तो वही चंद्र शेखर-आजाद-सरकार स्नातकोत्तर-नोडल कॉलेज के प्राचार्य इस बात को शासन का आदेश बता रहे है !
परिषद और शासन के बीच चल रही नुरा कुश्ती का खामियाजा आज सिहोर के कॉलेज में आने वाले फर्स्ट इयर में एडमिशन लेने वालो पर साफ़ देखा गया ! विरोध प्रदर्शन और धारा 144 के डर से तो कई छात्रों ने तो कॉलेज में नहीं आने में ही अपनी भलाई समझी , और कॉलेज में सन्नाटा देख ने को मिला तो वही दूसरी और कुछ छात्रों ने धारा 144 का कॉलेज में लागु होने को गलत बता रहे है !
अब देखना यह होगा के क्या ? परिषद और शासन में से किस की बात मानी जाएगी ! और यह नुरा कुश्ती कब खत्म होगी और ऊट किस करवट बेठेगा ! यह तो आने वाली 16 जुलाई पर ही निर्भर करेगा ! उल्लेखनीय है के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है के अगर शासन ने सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में से धारा-144 लागू नहीं हटाई तो भारतीय विद्यार्थी परिषद 16 जुलाई से विश्वविद्यालय स्तर पर मोर्चा खोला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें