अभिनेत्री विशाखा सिंह कहती हैं कि यदि आपके खाते में एक भी सफल फिल्म होती है, तो लोग आपको गंभीरता से लेने लगते हैं। उन्होंने हालिया प्रदर्शित फिल्म 'फुकरे' में एक शिक्षिका की भूमिका निभाई है। मंगलवार को फिल्म की सफलता के जश्न में शामिल विशाखा ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, अब मैं जान गई हूं कि लोग क्यूं फिल्म की सफलता को इतना महत्व देते हैं। एक सफल फिल्म देने के बाद लोग आपको अलग नजरिये से देखते हैं।"
उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास है कि अभिनय की प्रतिभा मुझ में शुरू से ही है, लेकिन अब जब लोगों ने भी इसे पहचाना और माना है, तो इसके मायने बदल गए हैं।" विशाखा फिल्म 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' में दिखाई दे चुकी हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी। हालांकि विशाखा सफलता के नशे में चूर नहीं होना चाहतीं।
उन्होंने कहा, "यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग अब आपको गंभीरता से लेने लगे हैं। अभी हाल ही में मैं 'रांझणा' के विशेष प्रदर्शन में शामिल हुई थी और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार ने मेरे पास आकर मेरे काम की तारीफ की। लेकिन मैं बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं हूं क्योंकि अभी काफी कुछ करना बाकी है।" विशाखा की अगली फिल्म 'बजाते रहो' भी जल्द प्रदर्शित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें