बिहार के प्राथ्मिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार से राज्य के तीन लाख से अधिक शिक्षकों ने स्वयं को मध्याह्न् भोजन के क्रियान्वयन से अलग कर लिया। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने बताया कि संघ के इस निर्णय के कारण अधिकतर स्कूलों में मध्याह्न् भोजन योजना पर असर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संघ मध्याह्न् भोजन योजना से शिक्षकों को अलग करने की मांग पहले भी कई बार सरकार से कर चुका है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन में शिक्षकों के लगे होने से जहां एक ओर शिक्षकों की बदनामी हो रही है, वहीं शिक्षकों के अन्य कार्यो में लगे होने के कारण शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित होते हैं। सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना देवी को बनाया गया है। मीना देवी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के 70,260 विद्यालयों में करीब 1.30 करोड़ बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न् भोजन दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें