शिक्षकों का मिड डे मील योजना से अलग होने का फैसला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 जुलाई 2013

शिक्षकों का मिड डे मील योजना से अलग होने का फैसला

Mid Day Meal
बिहार में प्राथ्मिक विद्यालयों के शिक्षकों को यदि मध्याह्न् भोजन योजना से अलग नहीं किया गया, तो गुरुवार से राज्य के करीब तीन लाख से ज्यादा शिक्षक इस योजना के क्रियान्वन से खुद को अलग कर लेंगे। ऐसा निर्णय शिक्षकों के संगठन ने लिया है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने बुधवार को बताया कि संघ के विभिन्न जिलों के अध्यक्षों एवं सचिवों की बैठक के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार शिक्षकों के संघ ने सरकार से मध्याह्न् भोजन योजना से शिक्षकों को अलग करने की मांग की है, परंतु सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। 

उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन में शिक्षकों को लगे होने से एक ओर जहां शिक्षकों की बदनामी हो रही है, वहीं शिक्षकों का मुख्य दायित्व -शिक्षा का कार्य भी प्रभावित होता है।  इस बीच, संघ के महासचिव महेन्द्र प्रसाद शाही ने बताया कि 31 जुलाई को पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर सरकार की शिक्षा नीति एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों के शिक्षक भाग लेंगे। 

उल्लेखनीय है कि सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना देवी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।  बिहार के 70260 विद्यालयों में करीब 1़ 30 करोड़ बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न् भोजन दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: