विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 जुलाई 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 जुलाई )

जिले मंें 752 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 752 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 166.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। मंगलवार 23 जुलाई को जिले में 4.0 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 671.6 मि0मी0, बासौदा में 1043.8 मि0मी0, कुरवाई में 856.8 मि0मी0, सिरोंज में 460 मि0मी0, लटेरी में 615 मि0मी0, ग्यारसपुर में 866 मि0मी0, गुलाबगंज में 860 मि0मी0 और नटेरन में 643 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

मौके पर 110 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौके पर उनका द्वारा किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 162 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 110 आवेदनों का निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री ओझा को आज अधिकांश आवेदन बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने के प्राप्त हुए थे ततसंबंध में आवेदकों को अवगत कराया गया कि बीपीएल सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही सर्वे उपरांत संभव होगी। कलेक्टर श्री ओझा ने अनेक आवेदको को बताया कि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणांे पर जन सुनवाई के माध्यम से कार्यवाही नही की जाती है। कलेक्टर श्री ओझा ने बघरू डेम से प्रभावित होने वाले परिवारों से कहा कि जिन क्षेत्रों में डेम का पानी भरता है सर्वे अनुसार उन सभी ग्रामों के रहवासियों को नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदाय की जायेगी। कलेक्टेªट के जनसुनवाई कक्ष में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, एसडीएम श्री अविनाश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

एमडीएम पर सतत निरीक्षण जारी

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत क्रियान्वित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कार्य कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन सतत जारी है। निरीक्षण दल के सदस्यों ने मंगलवार को बासौदा विकासखण्ड के शासकीय स्कूलों में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा और मीनू अनुसार भोजन प्रदाय किया जा रहा है कि नही की पूछताछ अध्ययनरत बच्चों से की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी ने ग्राम बागरी, गुरारिया, खमतला और खामखेड़ा ग्राम के स्कूलों में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। क्वालिटी माॅनीटर श्रीमती ज्योति दुबे ने शासकीय प्राथमिक शाला भाटनी, शासकीय प्रा0शाला मुर्तजा नगर, शा0प्रा0एवं माध्यमिक शाला मुरादपुर में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती दुबे ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को भोजन परोसने से पहले स्वंय चखें। उन्होंने भोजन किचिन शेड में ही बनाने, स्वच्छता एवं गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखने, रसोइयों के हाथ साबुन से धुलवाने, गरम भोजन परोसने और मीनू अनुसार कार्यवाही क्रियान्वित करने की समझाईंश दी।

बैेंकों को 1105 प्रकरण प्रेषित

मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के तहत जिले को एक हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है के विरूद्व अब तक विभिन्न बैंकों को कुल एक हजार एक सौ पांच प्रकरण प्रेषित किए जा चुके है वही बैंकों द्वारा 34 प्रकरणों में एक करोड़ 42 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा आहूत की गई बैठक के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी द्वारा दी गई। कलेक्टर श्री ओझा ने योजना के अंतर्गत तैयार किए जाने वाले प्रकरणों में टेªड यूनिट कास्ट में एकरूपता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को लक्ष्य से डेढ गुना अधिक प्रकरण भेजे जायें। इस दौरान बताया गया कि पचास हजार तक की लागत के कुल 387 प्रकरण और शेष अधिकतम 25 लाख के तैयार कर बैंकों को प्रेषित किए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में बैंकर्स विशेष रूचि लें। जिन प्रकरणों में बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें वित्त पोषण की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करें ताकि हितग्राही शीघ्र ही स्वरोजगारी हो सकें।

इग्नू से बी0एड0 हेतु आवेदन आठ तक आमंत्रित

जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय शिक्षक जो इग्नू के माध्यम से बी0एड0 करना चाहते है वे डाइट से आवेदन प्राप्त कर 8 अगस्त तक इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में जमा कर सकते है। डाइट के प्राचार्य ने बताया है कि ऐसे शिक्षक जिन्हें दो वर्ष का लगातार शैक्षणिक अनुभव है एवं वर्तमान में शैक्षणिक कार्य कर रहे है वे इग्नू से बी0एड0 करने के इच्छुक हो तो डाइट कार्यालय से सम्पर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सड़क निर्माण कार्य प्रभावित ना हो-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज सड़कों के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खनिजों के अभाव में सड़क निर्माण कार्य प्रभावित ना हो इस बात की और खनिज एवं अन्य विभाग विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामवार ऐसे नक्शे तैयार करने के निर्देश दिए जिससे यह स्थिति स्पष्ट हो सकें कि अमुक खदान वन क्षेत्र में है अथवा नही। इसी प्रकार की कार्यवाही पर्यावरण, वन और पुरातत्व से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्ति में शीघ्र की जायें ताकि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र सम्पादित हो सकें। वन संरक्षक श्री विवेक जैन ने खनिज खनन कार्य हेतु वन अधिकार क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित मापदण्ड की जानकारी निर्माण ऐजेन्सियों के साथ-साथ खनिज विभाग के अधिकारियो को दी। खनिज उत्खनन के पूर्व अनापात्ति प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए तय दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया। उक्त बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी के अलावा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एल0मेघवाल, जल संसाधन विभाग एवं एनएच के अधिकारी और खनिज निरीक्षक श्री रावत मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: