जज्बा हो तो सफलता मिलना तय है -कलेक्टर
- आर्मी रैली में चयनित उम्मीद्वारों का परीक्षा पूर्व प्रषिक्षण संपन्न, 78 नवयुवकों ने लिया प्रषिक्षण
राजगढ 23 जुलाई/कलेक्टर श्री आनंद ष्षर्मा ने कहा है कि यदि व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता मिलना निष्चित है। श्री षर्मा आज यहां स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान में आयोजित सेैन्य भर्ती रैली में जिले के चयनित नवयुवकों को परीक्षा पूर्व तेैयारी के लिए आयोजित एक माह के प्रषिक्षण सत्र के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। प्रषिक्षण सत्र का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा आरसेटी के सहयोग से कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री षर्मा ने कहा कि लिखित परीक्षा के लिए नवयुवकों ने जो सीखा है उसका मेहनत और लगन से पूरा उपयोग कर सफलता अर्जित करें । उन्होंने कहा कि यह प्रषिक्षण युवकों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आएगा, इसे और निखारें । उन्होंने प्रषिक्षणार्थी नवयुवकों को सफलता के लिएष्षुभकामनाएं दी एवं आषा व्यक्त की अधिक से अधिक प्रषिक्षणार्थी चयनित होकर जिले का नाम रोषन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी ने प्रषिक्षणार्थियों को आत्मविष्वास बनाए रखते हुए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिये टिप्स दिए। संस्थान के निदेषक श्री सुरेष चन्द्र जैन ने इस अवसर पर बताया कि 78 चयनित युवकों ने इस प्रषिक्षण में भाग लिया । प्रषिक्षण के दौरान संबंधित विषयों के योग्य एवं अनुभवी प्रषिक्षकों द्वारा उन्हें प्रषिक्षण दिलवाया गया। उन्हें प्रषिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराई गई । इन सभी प्रषिक्षणार्थियों के रहने और भोजन ब्यवस्था निःषुल्क की गई थी। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी श्री भार्गव , जिला रोजगार अधिकारी श्री मीणा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ध्यानदेब दनसाना आदि भी उपस्थित थे। ़ उल्लेखनीय है कि विगत माह जिला राजगढ़ में सैन्य अधिकारीयों द्वारा 11 जिलों के नवयुवकों का शारीरिक परीक्षा ली गई थी । जिसमें राजगढ़ जिले से लगभग 7000 से अधिक युवकों ने भाग लिया था। इसमें से 102 युवक लिखित परीक्षा हेतु चयनित हुए थे ।
पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्तियों की स्वीकृतियो के लिये विकास खण्ड़ स्तरीय शिविर 25 से
राजगढ़ 23 जुलाई/सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री रईस खान द्वारा दी गई जानकारी अनुसार नवीन समेकित पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10 वीं ) के छात्र-छात्राओं को दो किष्तों में प्रथम किश्त 30 नवम्बर तक तथा द्वितीय किश्त 15 मार्च तक वितरण किया जाना है। छात्रवृत्ति के प्रस्ताव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, राजगढ द्वारा आयोजित षिविर में नवीन समेकित पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10 वीं) के प्रस्ताव भी लिए जायेगे। उन्होने जिले के समस्त शिक्षण संस्थाएं संकुल प्रभारी के माध्यम से छात्रवृत्ति के प्रस्ताव भेजने, छात्रवृत्ति स्वीकृतियां स्थाई जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर तथा निर्धारित आय सीमा के अन्तर्गत की जाने का आग्रह संकुल प्रभारी/प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से किया है।° उन्होने बताया की नवीन समेकित पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्ति (कक्षा 11 से 12 वीं) पूर्व वर्ष की भाॅति आनलाईन प्रक्रिया अनुसार ही छात्रवृत्ति प्रस्ताव स्वीकार किये जावेंगे। समस्त प्रकार की छात्रवृŸिा संकुल प्राचार्य के माध्यम से ही प्रस्तुत करें, अन्यथा यदि संकुल प्राचार्य के माध्यम से स्वीकृति नहीं भेजी गई तो छात्रवृŸिा का भुगतान नहीं किया जावेगा। जिसकी जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी। छात्रवृत्तियों का वितरण 30 नवम्बर 2013 तक प्रथम किश्त तथा 15 मार्च 2014 तक द्वितिय किश्त का भुगतान किया जाना है। समय सीमा में छात्रवृत्ति भुगतान किया जाना सुनिश्चत करने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिये है।
आयुक्त भोपाल संभाग श्री सिंह 25 को राजगढ़ आयेंगे
राजगढ़ 23 जुलाई/संभाग आयुक्त श्री एस.बी. सिंह 25 जुलाई 2013 को राजगढ़ आयेंगे। आयुक्त श्री सिंह दोपहर 12ः30 बजे से अधिकारियों की बैठक लेंगे। अपर कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल अपरान्ह 3ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मतगणना स्थल एवं स्ट्रोंग रूप का अवलोकन करेंगे। आयुक्त श्री सिंह 26 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे नरसिंहगढ़ विश्राम गृह पर अनुविभागीय अधिकारी ओर कार्यपालन अधिकारियों की भेठक में विभिन्न शासकीय कार्याें की समीक्षा करेंगे।
जनसुनवाई के निर्धारित समय बाद आये लगभग 150 आवेदक, अनुविभागीय अधिकारी श्री अहिरवार ने की सुनवाई
राजगढ़ 23 जुलाई/जिले में तेज वर्षा के कारण जनसुनवाई में दूर दराज अंचल से आने वाले कुछ ग्रामीण आवेदक जनसुनवाई के लिये निर्धारित समय प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक नही पहुच सके। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने अपरान्ह 3ः00 बजे के बाद लगभग 150 आवेदकों की सुनवाई की। उन्होने प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को भेजते हुए शीघ्र निराकृत कर आवेदक को सूचित करने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें