विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 जुलाई 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जुलाई )

रामेश्वर यात्रा के लिए तीर्थ यात्री 31 को  रवाना होगे. ड्रा सम्पन्न

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री 31 जुलाई को रामेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए विशेष टेªन से रवाना होगें। रामेश्वरम् के लिए तीर्थ यात्रिओं का चयन अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, योजना के नोड्ल अधिकारी जयप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली से एनआईसी के कक्ष में रविवार को सम्पन्न हुआ। नियत तिथि तक जिले के 785 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से जिले के लिए निर्धारित संख्या 495 तीर्थ यात्रिओं का चयन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के शाखा प्रभारी षिवओम दुबे द्वारा  बतलाया गया कि चयनित तीर्थ यात्रिओं के लिए विशेष टेªन बासौदा से रवाना होगी। चयनित तीर्थ यात्रिओं से आग्रह किया गया कि वे बासौदा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचकर विशेष टेªन से रामेश्वरम के लिए रवाना हो।  

बाढ़ संभावित क्षेत्रों का कलेक्टर द्वारा जायजा
कलेक्टर एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चैधरी ने आज संयुक्त रूप से अतिवर्षा से प्रभावित होने वाले नगर के क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया वही संबंधितोें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने रंगई पुल, चरण तीर्थ, पूरनपुरा नाला, हरिपुरा के समीप पीलिया नाला, सागर पुलिया इत्यादि क्षेत्रों का मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। चरण तीर्थ पर पुल के ऊपर जल के बहाव के कारण यहां उन्होंने होमगार्ड के जवानों ओर गोताखोरों को चैकन्ना रहने के निर्देश दिए वही पुलिसकर्मियों को बेरीकेट्स लगाकर जब तक पुल पर पानी रहता है तब तक आवागमन को बंद रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने नगर के विभिन्न नालो के समीप रहने वाले लोगोें से कहा कि यदि जल स्तर बढ़ता है तो अविलम्ब जिला प्रशासन को जानकारी दे और बहाव से दूर रहने की सलाह उनके द्वारा दी गई।  भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, सीएसपी आत्माराम शर्मा, यातायात सूबेदार इन्द्रेश त्रिपाठी, तहसीलदार रविशंकर राय साथ मौजूद थे। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह हेतु बैठक सम्पन्न

विदिशा, यादव समाज की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में 28 जुलाई को आयोजित की गई। यादव समाज के श्री कृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह के मीडिया प्रभारी मोहन सिंह यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस जन्माष्टमी पर भव्य चल समारोह निकाला जायेगा। बैठक में राजेश यादव को चल समारोह समिति का अध्यक्ष बनाया गया। चल समारोह समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि रामलीला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु पचास हजार रूपए दिए जायेंगे। बैठक में चन्दर सिंह यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष, खुमान सिंह यादव, रजनीश यादव, राकेश यादव पूर्व पार्षद, सोमत सिंह, धर्मेन्द्र यादव, थान सिंह, मोहन सिंह यादव, राजेन्द्र, राजीव, मानसिंह, अभिजीत, के0पी0यादव, महेश यादव, अर्जुन, बंटी यादव, चन्द्रभान यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।  

कोई टिप्पणी नहीं: