रामेश्वर यात्रा के लिए तीर्थ यात्री 31 को रवाना होगे. ड्रा सम्पन्न
बाढ़ संभावित क्षेत्रों का कलेक्टर द्वारा जायजा
कलेक्टर एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चैधरी ने आज संयुक्त रूप से अतिवर्षा से प्रभावित होने वाले नगर के क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया वही संबंधितोें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने रंगई पुल, चरण तीर्थ, पूरनपुरा नाला, हरिपुरा के समीप पीलिया नाला, सागर पुलिया इत्यादि क्षेत्रों का मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। चरण तीर्थ पर पुल के ऊपर जल के बहाव के कारण यहां उन्होंने होमगार्ड के जवानों ओर गोताखोरों को चैकन्ना रहने के निर्देश दिए वही पुलिसकर्मियों को बेरीकेट्स लगाकर जब तक पुल पर पानी रहता है तब तक आवागमन को बंद रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने नगर के विभिन्न नालो के समीप रहने वाले लोगोें से कहा कि यदि जल स्तर बढ़ता है तो अविलम्ब जिला प्रशासन को जानकारी दे और बहाव से दूर रहने की सलाह उनके द्वारा दी गई। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, सीएसपी आत्माराम शर्मा, यातायात सूबेदार इन्द्रेश त्रिपाठी, तहसीलदार रविशंकर राय साथ मौजूद थे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह हेतु बैठक सम्पन्न
विदिशा, यादव समाज की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में 28 जुलाई को आयोजित की गई। यादव समाज के श्री कृष्ण जन्माष्टमी चल समारोह के मीडिया प्रभारी मोहन सिंह यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस जन्माष्टमी पर भव्य चल समारोह निकाला जायेगा। बैठक में राजेश यादव को चल समारोह समिति का अध्यक्ष बनाया गया। चल समारोह समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि रामलीला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु पचास हजार रूपए दिए जायेंगे। बैठक में चन्दर सिंह यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष, खुमान सिंह यादव, रजनीश यादव, राकेश यादव पूर्व पार्षद, सोमत सिंह, धर्मेन्द्र यादव, थान सिंह, मोहन सिंह यादव, राजेन्द्र, राजीव, मानसिंह, अभिजीत, के0पी0यादव, महेश यादव, अर्जुन, बंटी यादव, चन्द्रभान यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें