स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 31 अगस्त 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप दिनांक 30 अगस्त 2013 को प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप 173.96 लाख की लागत से बीडी श्रमिकों के लिए 255 आवास गृहों के निर्माण का शिलान्यास करेंगे भाण्ड़ेर रोड़ बिजली थाने के पास। दोपहर 12.45 बजे आप हाड़ा पहाड़ पर आयोजित पाल समाज की बैठक में भाग लेंगे तदुपरांत आप रात्रि 8 बजे तक दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम दतिया में ही करेंगे।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक योजना अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को सफल उद्यमी के रूप में विकसित करने और स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इस योजना में आवेदन हेतु पात्रता की शर्ते इस प्रकार है कि जिसमें आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होकर अनुसूचित जाति वर्ग का हो। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक किन्तु 40 वर्ष से कम हो। आवेदक द्वारा किसी शासकीय योजनान्तर्गत पूर्व में ऋण प्राप्त न किया गया हो। आवेदक का कम से कम कक्षा 8वी उत्र्तीण होना आवश्यक है। आई.आई.टी/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग/वी.पी.एल.सूची/महिला/निशक्तजन को प्राथमिकता है। योजनांतर्गत उद्योग सेवा व्यवसाय हेतु राशि 50000 हजार से लेकर 25 लाख रूपये तक का बैंको के माध्यम से दिया जावेगा। शासन द्वारा ऋण राशि का 30 प्रतिशत अधिकतम राशि 3 लाख तक का अनुदान तथा शेष राशि का 5 प्रतिशत या अधिकतम राशि 75000/- रूपये ब्याज अनुदान प्रदाय किया जावेगा। उद्योग एवं सेवा उद्यमों के लिए सीजीटी-एमएसई योजनान्तर्गत देय गारंटी सेवा शुल्क एवं गारंटी शुल्क का भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जावेगा। योजनांतर्गत ऋण आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दतिया कार्यालय से कार्यालयीन समय में 10 रूपये शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरे तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र दिनांक 16 सितम्बर 2013 तक जमा किये जा सकते है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा मुख्य आतिथ्य में 173.96 लाख की लागत से आवास गृहों का शिलान्यास आज
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 31 अगस्त 2013 को प्रात 11 बजे 173.96 लाख की लागत से बीडी श्रमिकों के लिए 255 आवास गृहों के निर्माण का भाण्डेर रोड बिजली थाने के पास शिलान्यास करेंगे।
धान एवं मोटे अनाज खरीदी हेतु किसान पंजीयन करायें - कलेक्टर
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा किसानों से अपील की है कि धान एवं मोटे अनाज खरीदी हेतु किसान पंजीयन करायें। खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 के लिए धान एवं मोटे अनाज की समर्थन मूल्य उपार्जन हेतु पंजीयन दिनांक 22 अगस्त 2013 से 14 सितम्बर 2013 तक किया जायेगा। धान एवं मोटे अनाज का समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए धान खरीदी हेतु 10 केन्द्र तथा मोटे अनाज की खरीदी हेतु 3 केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसमें दतिया तहसील में सेवा सहकारी संख्या बडौनी खुर्द, सेवा सहकारी संस्था उपरांय, भाण्डेर तहसील में सेवा सहकारी संस्था पंडोखर, इंदरगढ तहसील में सेवा सहकारी संस्था कुलैथ, सेवा सहकारी संस्था इंदरगढ तथा सेवढा में सेवा सहकारी संस्था पडरी, सेवा सहकारी संस्था थरेट, सेवा सहकारी संस्था रामपुरा, सेवा सहकारी संस्था परसौंदावामन, सेवा सहकारी संस्था ईगुई को धान खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार मोटे अनाज खरीदी हेतु केन्द्र दतिया में विपणन सहकारी संस्था दतिया, सेवढा विपणन सहकारी संस्था सेवढा, इंदरगढ विपणन सहकारी संस्था इंदरगढ को मोटे अनाज के लिए खरीद केन्द्र बनाया गया है।
30 अगस्त 2013 तक जिले में 851.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
1 जून 2013 से 30 अगस्त 2013 तक जिले में 851.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 799, सेवढ़ा में 736 और भाण्ड़ेर में 1018 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 739, सेवढ़ा में 646 और भाण्ड़ेर में 807 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं।
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 सितम्बर 2013 से प्रारंभ
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए स्थानीय संसाधनों/संभावनाओं पर आधारित स्वयं का उद्यम (उद्योग सेवा व्यवसाय) स्थापित करने हेतु मध्य प्रदेश शासन उद्योग संचालनालय के द्वारा प्रायोजित चार सप्ताह का उद्यामिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया के सहयोग से उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. सेडमैप दतिया द्वारा आयोजित दिनांक 6 सितम्बर 2013 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय संसाधनों पर आधारित संभावनायें शासन द्वारा स्वयं के रोजगार हेतु संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं, उद्योग/सेवा व्यवसाय हेतु जिले में उपलब्ध अनुदान सुविधाओं की जानकारी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण कला, मार्केटिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना, उद्यम स्थापना मे ंविभिन्न विभागों से ली जाने वाली अनुज्ञप्तियों उद्यम लेखा संधारण, बैंक औपचारिकतायें आदि की विस्तृत जानकारी दी जावेगी। प्रशिक्षण के दौरान ही उद्यम का चयन कराकर पात्र योजना में आवेदन तैयार कराया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत उद्यम स्थापना तक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आवेदक को कम से कम 8वी पास होना चाहिए। आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। इच्छुक आवेदक जिला समन्वयक सेडमैप से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया में संपर्क कर निर्धारित आवेदन दिनांक 4 सितम्बर 2013 तक आवेदन प्राप्त कर सकते है। केवल 30 आवेदक का चयन दिनांक 5 सितम्बर 2013 को साक्षात्कार उपरांत समिति द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण दिनांक 6 सितम्बर से दतिया मुख्यालय पर प्रारंभ हेागा। जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया में संपर्क कर सकते है। उद्योग सेवा व्यवसाय उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक आवेदक शीघ्र आवेदन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें