स्वैच्छानुदान स्वीकृत
नीमच 30 अगस्त 2013,जावद क्षैत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अनुशंसा पर जावद क्षैत्र के पाॅच लोगों को 16 हजार रूपये का स्वैच्छानुदान स्वीकृत किया गया है। सरवानिया महराज के ब्रदीलाल सुनार,जावद के महेश जोशी,सरवानिया मसानी के राजकुमार मेघवाल,को दो-दो हजार रूपये, दमोदरपुरा के राम नारायण एंव हनुमंतिया के प्रदीप ओरा को पाॅच-पाॅच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।
सात लोगों को पैंतीस हजार रूपये स्वीकृत
नीमच 30 अगस्त 2013,मनासा क्षैत्र के विधायक श्री विजेन्द्रसिंह मालाहेडा की अनुशंसा पर सात लोगों को पैंतीस हजार रूपये का स्वैच्छानुदान स्वीकृत किया गया है। नूर कालोनी मनासा के शब्बीर हुसैन,नगमा-मोहम्मदताज,मोहम्मद ताहीर,शमिना-मोहम्मद ताहीर,रईसाबी-शब्बीर हुसैन , महागढ के अजबनूर-इब्राहीम एंव एहमदनूर-मोहम्मद को पाॅच-पाॅच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उत्तराखण्ड पीडितों को एक लाख रूपये स्वीकृत
नीमच 30 अगस्त 2013,कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा उत्तराखण्ड आपदा में लापता हुए दो व्यक्तियों के परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। नीमचसिटी रामपुरा निवासी मंगलाबाई प्रजापति एंव ग्राम सावन निवासी कुमारी आरती पाटीदार उत्तराखण्ड आपदा में लापता हो जाने तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा इन दोनो का नाम लापता की सूची में दर्ज करने के कारण कलेक्टर श्री नरवाल द्वारा आरती के वारीस पिता श्यामदेव पाटीदार एंव मंगलाबाई के वारीस चार बच्चों रेखा,रामकन्या, पवन,एंव दीपक तथा उनके संरक्षण दादा राजाराम प्रजापति को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
श्री पुरोहित का दौरा निरस्त
नीमच 30 अगस्त 2013,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री बंसत पुरोहित का 30 एंव 31 अगस्त का नीमच प्रवास कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है। वे यहां 31 अगस्त 2013 को मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और जिला कार्यालय प्रमुखों की बैठक लेने वाले थें।
हितग्राहियों के चयन हेतु ड्र्ाॅ दो को
नीमच 30 अगस्त 2013,उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए आॅनलाईन पंजीयन के पश्चात् आॅफलाईन आवेदन संबंधित खण्ड स्तरीय कार्यालयों मे प्रस्तुत किए है। उद्यानिकी विभाग की जिन योजनाओं, घटकों में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है,उनमें हितगाहियों के चयन के लिए ड्र्ा जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में 2 सितम्बर 2013 को दोपहर एक बजे निकाला जायेगा ।उप संचालक उद्यान श्री अजय चैहान ने आवेदन करने वाले ईच्छुक किसानों से इस ड्र्ाॅ में उपस्थित होने का आगृह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें