भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उप्र को एक नहीं बल्कि पांच मुख्यमंत्री चला रहे हैं, इसीलिए इसकी ऐसी दुर्दशा हो रही है। झांसी में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उमा ने कहा, "उप्र में विकास की हालत बहुत खराब है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उप्र में एक नहीं पांच मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि अखिलेश यादव सबसे निचले पायदन के मुख्यमंत्री हैं और उनके पिता मुलायम सिंह यादव सुपर सीएम हैं। ऊपर से नीचे तक भ्रम की स्थिति फैली हुई है। बुंदेलखंड की चरखारी विधानसभा सीट से विधायक उमा भारती ने निलम्बित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मामले में भी एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया।
उमा ने कहा कि नागपाल के निलम्बन के पीछे सूबे के कई बड़े आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। सरकार इस मामले में सही जांच कराना ही नहीं चाहती इसीलिए सिर्फ नाममात्र की जांच कमेटी बना दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें