देश में 80 फीसदी कच्चे तेल का आयात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 अगस्त 2013

देश में 80 फीसदी कच्चे तेल का आयात


veerappa moily
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि देश में कच्चे तेल की जरूरत का 79 फीसदी आयात किया जाता है। संसद में दिए गए एक लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि 2013-14 के लिए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की अनुमानित मांग क्रमश: 16,335 टन, 73,500 टन और 16,712 टन है। मंत्री ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के लिए देश में कच्चे तेल की आवश्यकता का 78.75 फीसदी आयात से पूरा किया जाता है। देश के बढ़ते चालू खाता घाटा के कारण तेल आयात का मुद्दा केंद्र में आ गया है।

मोइली ने कहा, "12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए इस मंत्रालय के कार्य समूह की रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोलियम उत्पादों की अनुमानित मांग इस अवधि में 18.62 करोड़ टन रहेगी।" उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2013 के मुताबिक देश की रिफायनिंग क्षमता 21.5 करोड़ टन सालाना है, जो घरेलू मांग से अधिक है।

उन्होंने हालांकि कहा कि एलपीजी और ल्यूब्स जैसे कुछ उत्पादों की कमी है, जिनका आयात किया जाता है। उन्होंने कहा कि 2012-13 के दौरान देश में 6,093 टन एलपीजी का आयात किया गया, जिस पर 30,402 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसी अवधि में 1,409 हजार टन ल्यूब्स का आयात किया गया, जिस पर 8,877 करोड़ रुपये खर्च हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: