झारखंड के देवगढ़ जिले में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के एक नेता और उसके ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। राजधानी रांची से 300 किलोमीटर दूर देवगढ़ के रोहिणी नवाडीह गांव में सोमवार रात मुकेश सिंह की गाड़ी को गांव वालों ने रुकने का इशारा किया। मुकेश ने उन्हें असामाजिक तत्व समझकर अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने से मना कर दिया। इस बीच, ग्रामीणों को लगा कि गाड़ी में सवार लोग चोरी करके भाग रहे हैं।
ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग पर रुकी गाड़ी को घेर लिया और मुकेश एवं उसके ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के कारण दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने गाड़ी को भी आग लगा दी। आजसू ने इस घटना की जांच की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें