मुलायम सिंह अखिलेश की राह में कांटे बिछा रहे हैं : विहिप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

मुलायम सिंह अखिलेश की राह में कांटे बिछा रहे हैं : विहिप

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की राह में कांटे बिछा रहे हैं। विहिप ने कहा कि मुलायम का काल अब समाप्त हो चुका है, लेकिन वह अपने बेटे अखिलेश के आने वाले भविष्य की राह में कांटे ही बो रहे हैं, जिसका नतीजा बहुत बुरा होगा। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने विशेष बातचीत में यह बातें कहीं।

चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर विहिप और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव को लेकर उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। शर्मा ने कहा कि सरकार के भीतर संतों को रोकने का साहस नहीं है। यदि सरकार संतों को रोकेगी तो उसे बहुत गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि संतों को रोके जाने के बाद यह आंदोलन सिर्फ उत्तर प्रदेश का न होकर पूरे देश में फैलेगा और उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। शर्मा से यह पूछे जाने पर कि विहिप नई परम्परा की शुरुआत करने पर क्यों अडिग है, तो उन्होंने कहा कि परम्परा नई नहीं है। संतों की परम्परा के लिए कोई निर्धारित तिथि नहीं होती है।

शर्मा ने कहा कि ईद के मौके पर सरकार उन सैकड़ों मस्जिदों को भी खुलवाती है, जो लम्बे अरसे से बंद रही हैं, और 100 या 200 की संख्या में संत यदि परिक्रमा करना चाहते हैं, तो वह इतनी बेचैन क्यों है। उन्होंने कहा कि विहिप लम्बे समय से अमरनाथ की यात्रा में भी शामिल नहीं हुई है, लेकिन क्या कल को यदि विहिप यात्रा का फैसला करती है तो उसे यह कहकर नहीं होने दिया जाएगा कि यह नई परम्परा की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि सच मानिए तो मुलायम का काल समाप्त हो गया है। उन्होंने अपने समय में कारसेवकों पर गोली चलवाई थी और उनको उसका परिणाम भी भुगतना पड़ा। अब वह अपने बेटे को भी वही सिखा रहे हैं जो उनके भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। मुलायम अपने बेटे की राह में ही कांटे बो रहे हैं। शर्मा ने साफतौर पर कहा कि संत लाठी, गोली खाने के लिए तैयार हैं। सरकार को ऐसा करने से पहले 100 बार सोचना पड़ेगा। यात्रा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और वह अपनी तय तिथि पर ही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: