झारखंड के दुमका जिले में बीस करोड़ रुपये की लागत से समाहरणालय भवन बनेगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में समाहरणालय भवन के निर्माण की स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि दुमका में समाहरणालय बनने से लोगों को कठिनाई दूर होगी और प्राशासनिक कायरें में और गति आयेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर भवन का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करें.
पुलिस विभाग ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को हाइटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय में एक ऑपरेशन रूम और नक्सल प्रभावित जिलों में माइक्रो ऑपरेशन कंट्रोल रूम खोलने की योजना बनायी गयी है.
डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि ऑपरेशन रूम अत्याधुनिक होगा. इसमें बड़ा स्क्रीन रहेगा, जिस पर ऑपरेशन की पूरी योजना देखी जा सकेगी. स्क्रीन देख कर ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जायेगी. जानकारी के मुताबिक सभी जिलों के एसपी को इस बाबत व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. एसपी कार्यालय के बगल में ही कंट्रोल रूम बनाने की व्यवस्था की जा रही है. सभी एसपी से कहा गया है कि वह अपने कार्यालय में ही एक कमरे को ऑपरेशन रूम के रूप में विकसित कर सकते हैं.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें