एयर इंडिया 19 नए एयरबस किराए पर लेगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

एयर इंडिया 19 नए एयरबस किराए पर लेगी.

 
कम किराए वाली सेवा देने वाली एयरलाइनों से कड़े मुकाबले और पुराने विमानों को बदलने के लिए एयर इंडिया 19 नए एयरबस ए-320 विमान पट्टे पर लेने जा रही है। इन पर चालक दल आदि इसी एयरलाइन के रखे जाएंगे।

पिछले दो दशक से इसके घरेलू परिचालन में इन विमानों की प्रमुख भूमिका रही है। एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक विमानन कंपनी ने अपने कायाकल्प और वित्तीय पुनर्गठन की योजना के तहत इन विमानों को खरीदने की बजाय छह साल के लिए पट्टे पर लेने की योजना बनाई है। सूत्रों ने कहा कि इन सभी 19 नए विमानों में सुविधा पूर्ण रूप से इकानमी क्लास जैसी होगी।

विमानन कंपनी ने इन विमानों को ड्राय लीज (बिना चालक दल के केवल विमानों के पट्टे) के लिए वैश्विक तकनीकी और वित्तीय बोली आमंत्रित की गई है। इसके लिए तकनीकी बोली सितंबर में खोली जाएगी। विमानों की ड्राय लीज पट्टे की ऐसी व्यवस्था है जिसमें विमान सीमित अवधि के लिए बिना चालक दल, बीमा, उपकरण या मरम्मत सुविधा के प्रदान किया जाता है। जबकि इसके उलट वेट लीज में पट्टे पर विमान देने वाला इस तरह की पूरी सुविधाएं प्रदान करता है।

एयर इंडिया, ए-320 की शुरुआत से ही इस विमान की ग्राहक रही है। इसने 1989-93 के बीच 31 विमान खरीदे। इसके बाद 2003 से 2010 के बीच उसने ए-320, ए-319 और ए-321 श्रृंखला के 43 विमान खरीदे। फिलहाल कंपनी के पास 18 ए-320 विमान हैं जिसमें से 12 खरीदे हुए और छह पट्टे पर लिए गए विमान हैं। इनके अलावा इसके पास 24 ए-319 (19 अपने और पांच पट्टे पर लिए गए) और 20 ए-321 विमान हैं।

सूत्रों ने बताया कि पट्टे पर लिए जाने वाले 19 विमानों की आपूर्ति इस साल चौथी तिमाही से शुरू होगी। उस समय ऐसे सात विमानों की जरूरत होगी। कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से 2014-15 में चार तथा उससे अगले वित्त वर्ष में आठ विमान पट्टे पर लेने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: