विराट कोहली को अर्जुन पुरस्‍कार, सोढ़ी को खेल रत्‍न. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

विराट कोहली को अर्जुन पुरस्‍कार, सोढ़ी को खेल रत्‍न.

विश्‍व के पूर्व नंबर एक भारतीय ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढ़ी को राजीव गांधी खेलरत्‍न के पुरस्‍कार के लिए और जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली को अर्जुन पुरस्‍कार के लिए चुना गया है। सोढ़ी ने पिछले साल एशियाई खेलों में डबल ट्रैप का स्‍वर्ण पदक और राष्‍ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीता था। सोढ़ी दो बार विश्‍वकप में स्‍वर्ण पदक भी जीत चुके हैं। रंजन सोढ़ी को खेल रत्‍न देने के बाद यह लगातार तीसरा साल होगा जब किसी निशानेबाज को खेल रत्‍न प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्‍कार 2011 में गगन नारंग, 2012 में विजय कुमार को दिया गया था। इसके अलावा हाल ही में सम्‍पन्‍न हुई विश्‍व चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, राष्‍ट्रमंडल खेल 2010 में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड के साथ कांस्‍य पदक जीतने वाले रंजीत माहेश्‍वरी और गोल्‍फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्‍लर को अर्जुन पुरस्‍कार के लिए नामांकित किया गया है।

इस बार अर्जुन पुरस्‍कार पाने वालों में सिर्फ एक ही मुक्‍केबाज शामिल है, जो कि विश्‍वचैम्पियनशिप की कांस्‍य पदक विजेता कविता चहाल हैं। इसके अलावा स्‍कवाश खिलाड़ी जोशना चिनप्‍पा, हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम, टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास, पहलवान नेहा राठी, तीरंदाज चेक्रोवोलु स्‍वुरो और निशानेबाज राजकुमारी राठौड़ को अर्जुन पुरस्‍कार दिया जायेगा। अर्जुन पुरस्‍कार‍ विजेता खिलाड़ी- विराट कोहली (क्रिकेट), चेक्रोवोलु स्वुरो (तीरंदाज), रंजीत महेश्वरी (एथलेटिक्स), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), कविता चाहल (मुक्केबाजी), रूपेश शाह (स्नूकर), गगनजीत भुल्लर (गोल्फ), सबा अंजुम (हॉकी), राजकुमारी राठौड़ (निशानेबाजी), जोशना चिनप्पा (स्क्वाश), मौका दास (टेबल टेनिस), नेहा राठी (कुश्ती), धर्मेंद्र दलाल (कुश्ती) और अमित कुमार सरोहा (पैराखेल)।

कोई टिप्पणी नहीं: