- स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एआईएसएफ ने किया प्रदर्शन, रिजल्ट में सुधार की मांग की, मुबंई में महिला पत्रकार के हाथ रेप पर जताया आक्रोश, महिला पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की।
पटना सिटी, 24 अगस्त। मगध विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी व मुबंई में महिला पत्रकार के साथ रेप की धटना के विरोध में आज पटना सिटी स्थित आरपीएम काॅलेज गेट के पास एआईएसएफ की पटना सिटी ईकाइ ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व मगध वि.वि. की यूआर व एआईएसएफ की छात्रा समिति की सह् संयोजक आरती कुमारी ने किया। प्रदर्शन में श्वेता कुमारी, प्रिया कुमारी, माला, पिंकी, डिम्पल, कोमल, पुर्णिमा, राधा, अल्का, निधी, प्रियंका के अलावा दर्जनों छात्राएं शामिल थी। प्रदर्शन के बाद काॅलेज गेट पर ही एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता यूआर आरती कुमारी ने किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य पार्षद प्रिंस कुमार ने कहा कि महिलाओं के उपर लगातार अत्याचार बढ़ रहा हैं। रेप की धटनाएं आम हो गयी है। मुम्बई में महिला पत्रकार के साथ हुई रेप की धटना ने देश को शर्मशार कर दिया है। एआईएसएफ ने धटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाइ की मांग करती है। सभा को संबोधित करते हुए यूआर आरती कुमारी ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय की लापरवाही इस वर्ष फिर सामने आया है। स्नातक तृतीय खंड विज्ञान संकाय के अंक पत्र में प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं जोड़ा गया। जिससे आरपीएम काॅलेज की 35 छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। अगर विश्वविद्यालय इन अंक पत्रों में 3 दिनों के अंदर सुधार नहीं करती हैं, तो पटना स्थित शाखा कार्यालय का एआईएसएफ धेराव करेगा। आरती ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ व परेशान करने वाला विश्वविद्यालय बन कर रह गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें