बिहार में उग्रवाद प्रभावित अरवल जिले के तेलपा पुलिस आउट पोस्ट के पांचू बिगहा गांव का रहने वाला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एरिया कमांडर अजय महतो को पुलिस ने औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर से कल रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि पांचूबिगहा गांव निवासी माओवादी एरिया कमांडर अजय महतो उर्फ संजय महतो उर्फ डाकटर औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर गांव में छिपा हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने दाऊदनगर पुलिस के सहयोग से कल रात उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी पर नरसंहार के अलावा कई ग्रामीणों की हत्या का मामला अरवल और औरंगाबाद जिले के थानों में दर्ज है। पुलिस के अनुसार एरिया कमांडर अपने संगठन की मजबूती के लिए दोनों जिलों में सक्रिय रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें