अपराधी अनिल उर्फ रिंकू जिला बदर घोषित
छतरपुर/27 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने राजा काॅलोनी, हरपालपुर निवासी 32 वर्षीय अपराधी अनिल उर्फ रिंकू बाल्मीक तनय छक्की लाल को 28 अगस्त 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर हरपालपुर थाने के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 1998 से मारपीट, लूट, जुआं, अवैध शस्त्र लेकर फिरना, पैसों की अवैध मांग करना, राहगीरों के साथ छेड़छाड़, गृहभेदन, चोरी, लूट करते हुये अपराध घटित करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी अनिल उर्फ रिंकू की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निपटारा होगा
छतरपुर/27 अगस्त/म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आगामी 21 सितम्बर को विद्युत मेगा लोक अदालत एवं 23 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्युत मेगा लोक अदालत में विद्युत से संबंधित प्री-लिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निराकरण किया जायेगा। इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर किया जायेगा। इसके माध्यम से आपराधिक, सिविल, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, उपभोक्ता फोरम, ग्राम व राजस्व न्यायालय के प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। आमजन से मेगा लोक अदालत में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की गई है।
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एलईडी बोर्ड लगाये जायेंगे
छतरपुर/27 अगस्त/विधानसभा निर्वाचन 2013 में नवीन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक सहभागिता करने के उद्देश्य से स्वीप प्लान के तहत जागरूक किया जायेगा। इसके लिये जिले के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर कुल 30 इलेक्ट्राॅनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजा गया है। उप जिला निवाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव ने बताया कि इन एलईडी बोर्ड में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं जागरूक करने का संदेश प्रसारित होगा। छतरपुर शहर में कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, छत्रसाल चैराहा, गांधी चैक बाजार एवं बस स्टेण्ड में एलईडी बोर्ड लगेंगे। इसी प्रकार नौगांव एवं महाराजपुर तहसील में 6, गौरिहार एवं चंदला तहसील में 4, राजनगर एवं लवकुशनगर तहसील में 5, बिजावर तहसील में 3 तथा बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं घुवारा तहसील में 6 इलेक्ट्राॅनिक डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे।
इस बार हम जरूर वोट देंगे
छतरपुर/27 अगस्त/मतदाताओं को जागरूक करने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार हम जरूर वोट देंगे का संदेश इलेक्ट्राॅनिक चैनलों में प्रसारित कराया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकरी श्री जे के श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि व्यापक प्रचार-प्रसार तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव 2013 सम्पन्न होने तक जनहित में उक्त संदेश प्रसारित कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य संदेशों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि प्रजातंत्र को सुदृढ़ बनाये जाने की दृष्टि से भी उक्त संदेशों का प्रसारण कराया जा रहा है।
कृषकों हेतु सामयिक सलाह जारी
छतरपुर/27 अगस्त/विगत् कुछ दिनों से मौसम के खुले रहने एवं अभी शीघ्र ही वर्षा की संभावना न होने पर कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि संबंधी कार्य करने के लिये सामयिक सलाह जारी की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री इंद्रजीत सिंह बघेल ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में सोयाबीन की फसल पुष्प आने की अवस्था में है। इस दौरान सेमीलूपर एवं सफेद मक्खी का प्रकोप बढ़ता है, साथ ही कहीं-कहीं पीला मोजेक भी दिखाई देता है। सफेद मक्खी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये 1 लीटर पानी में आधा ग्राम इमिडाक्लोप्रिड एवं आधा एमएल एसिटामिप्रिड घोलकर छिड़काव करना चाहिये। सेमीलूपर एवं इल्ली के लिये ट्राइजोफास, क्यूनालफास दवा को 1 लीटर प्रति हेक्टेयर के मान से पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिये। इसके अतिरिक्त संकर मक्का की फसल, जिसमें अभी दाना बनना प्रारंभ हुआ है, उसमें यूरिया खाद की टाॅप ड्रेसिंग 15 किलो प्रति एकड़ के मान से करना चाहिये। इससे दानों का भराव अच्छा होता है। धान की फसल जिसमें कंसे निकलने की अवस्था में हैं, उनमें यूरिया खाद की टाॅप ड्रेसिंग 50 किलो प्रति हेक्टेयर के मान से करने पर कंसे शीघ्र निकलेंगे एवं मजबूत होंगे। जिन खेतों में खरीफ की बोनी अब तक नहीं हो पायी है, उनमें बतर आने पर रबी की फसलों के लिये खेतों की तैयारी करने की सलाह दी गई है। इसी प्रकार ब्याज में छूट के साथ सितम्बर माह तक रबी फसलों के लिये उर्वरकों का अग्रिम उठाव करने, रबी बोनी के लिये सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के आवेदन तैयार करवाने, नदी-नालों में पानी का बहाव कम होने पर रबी सीजन में सिंचाई के लिये पानी की रोकथाम के उपाय करने, समय पर रबी की सिंचाई हेतु विद्युत एवं डीजल पंप, स्प्रिंकलर सेट व सिंचाई पाइप लाइन प्रकरण तैयार करने के साथ-साथ रबी फसलों के बीज की मांग संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने की सलाह दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें