आसाराम बापू अब तक पुलिस के शिकंजे से तो दूर थे ही, जोधपुर पुलिस से उन्हें एक और बड़ी राहत मिली है। जोधपुर पुलिस ने आसाराम को राहत देते हुए उन पर बलात्कार का मामला नहीं चलाने का फैसला किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376 हटाने का फैसला किया है।
अब आसाराम पर धारा 354 के तहत सिर्फ यौन शोषण का मामला ही चलेगा। जोधपुर पुलिस ने कहा है कि उसके पास आसाराम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। छिंदवाड़ा गई टीम को काफी सबूत मिले हैं। रेप की धारा हटना आसाराम के लिए एक बडी राहत। वो अब तक अपने उपर लगे सभी तरह के आरोपों से इनकार कर रहे थे। जोधपुर पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही थी। करीब एक हफ्ते से चल रहे विवाद के बाद जोधपुर पुलिस उनसे पूछताछ करने तक नहीं पहुंची। हालांकि कल जरूर पुलिस ने आसाराम को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
आसाराम पर 16 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया था कि जोधपुर के आश्रम में आसाराम ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। आसाराम के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज हुए छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ तक नहीं हुई है। पहले से ही बैकफुट पर रही पुलिस ने अब आसाराम के खिलाफ रेप की धारा भी हटाने का फैसला कर लिया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें