खुद को बदनसीब मानते हैं अयोध्यावासी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 अगस्त 2013

खुद को बदनसीब मानते हैं अयोध्यावासी


ayodhya
वर्ष 1984 में न जाने किस मुहूर्त में अयोध्यावासियों का धर्म आधारित आंदोलन से साक्षात्कार हुआ जो अब भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। अयोध्या में दुनिया की चाहे जो भी रुचि हो, लेकिन अयोध्यावासियों को इससे केवल निराशा ही हाथ लगी है। लंबे-लंबे कर्फ्यू झेल चुके अयोध्यावासी अपने को कश्मीर के बाद देश के सबसे बदनसीब देशवासी मानते हैं। न जानें कब पानी, दूध, सब्जी, बिजली, स्कूल, अस्पताल की सुविधा उनसे छिन जाए, यह सोचकर यहां के लोग सहम जाते हैं। अयोध्या के नए घाट पर रविवार भोर में स्नान करने गए 92 वर्षीय बाबा रामगोपाल दास को सुरक्षा बलों ने रोका तो उनका एक ही सवाल था कि क्या भारत फिर से गुलाम हो गया है? 

दास से जब पूछा कि स्नान पर पुलिस के पहरे से आप कितना प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा कि जो प्रतिबंध मुगल और अंग्रेज नहीं लगा पाए थे वो प्रतिबंध राजनीति ने लगवा दिया। देश आजाद हो गया और धर्म गुलाम। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर शुरू हुए विवाद को मैं 1949 से ही देख रहा हूं। आज जहां यह पहुंचा है, यदि सरकारें और इस देश के नेता ईमानदार रहे होते तो तीर्थराज अयोध्या की यह दुर्गति नहीं होती।

अयोध्या में बुढ़िया माई के नाम से प्रसिद्ध 82 वर्षीया एक वृद्धा ने कहा, "यह सब देखते-देखते जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर खड़ी हूं। अब तो यही दुख हमेशा सालता है कि हमारे बच्चों को ये सरकारें कहीं भूखों न मार डालें।"  उन्होंने बताया कि जब से अयोध्या में पुलिस गोली चलाने लगी (1990) तब से यह भय बना रहता है कि कहीं फिर अनहोनी तो नहीं होने वाली है।

पुलिस विभाग में उपाधीक्षक पद से पन्ना (मध्य प्रदेश) से 1987 में सेवानिवृत्त होकर यहां आकर साधु हुए धीरज सिंह यहां के माहौल से इतना निराश हो चुके हैं कि उन्हें लगता है कि अब अयोध्या केवल कहानी बनकर रह जाएगी। उन्हें मलाल है कि शहर के अंदर हर स्थानीय व्यक्ति तीर्थ यात्रियों की प्रतीक्षा में है, लेकिन 84 कोसी परिक्रमा परिधि के बाहर से लेकर अयोध्या तक पुलिस की त्रिस्तरीय स्थायी सुरक्षा चक्र के सामने चाहकर भी कोई सामान्य तीर्थ यात्री अयोध्या में नहीं घुस सकता। 

वह कहते हैं कि 13 सितंबर तक यहां ऐसा ही माहौल रहेगा। अभी से यहां सब्जियों, फलों और दूध के दाम चढ़ गए हैं, आगे क्या होगा? अयोध्या के साकेत विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के अध्यापक प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया, "हमने तो अक्टूबर-नवंबर 1990 और नवंबर-दिसंबर 1992 का मंजर देखा है। अब राम स्वयं आकर अयोध्या को संभालें तो भले संभल जाए, नहीं तो राजनीति और राजनेता इसे कहां ले जाएंगे पता नहीं।"

कोई टिप्पणी नहीं: