जेल जाने से डरा आसाराम, अन्न जल त्यागने की धमकी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 अगस्त 2013

जेल जाने से डरा आसाराम, अन्न जल त्यागने की धमकी !!

asaram bapu
नाबालिग लड़की से यौन दुराचार के आरोप में घिरे आसाराम बापू को पूछताछ के लिए समन भेजने के बाद जोधपुर पुलिस ने उनके विदेश जाने पर रोक लगाने की तैयारी भी कर ली है। संभावना है कि उनके खिलाफ पुलिस मंगलवार को लुकआउट नोटिस जारी करेगी। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि आसाराम के खिलाफ रेप की धारा के तहत दर्ज मामला वापस नहीं लिया गया है। इस बीच, आसाराम के बयानों से लग रहा है कि उन्हें जेल जाने का डर सताने लगा है। इंदौर में उन्होंने आशंका जताई कि जेल में वह साजिश के शिकार भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडिस का दिमाग सुन्न कर दिया गया था।

आसाराम ने कहा, 'यदि मझे जबर्दस्ती जेल भेजा जाता तो पहले अन्ना त्याग देता, जेल में गंगाजल ले जाने देते तो ठीक, नहीं तो जल भी त्याग देता। जो होगा देखा जाएगा, ज्यादा से ज्यादा मैं मर जाऊंगा।' उन्होंने कहा कि अग्रिम जमानत लेना होती तो सोमवार को ले लेता और सूरत निकल जाता। आजकल मैं अन्न कम खाता हूं फिर भी हट्ठा-कट्ठा हूं। आसाराम ने कहा कि ऊपर से दबाव है कि ऐसा केस बनाओ कि मैं अंदर ही फिट हो जाऊं। उन्होंने कहा कि एक बालिका ने कुछ बोल दिया तो कौन-सा इतना बड़ा भंडाफोड़ दिया। वह किसी के दबाव में यह सब कह रही है। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे, तो उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि 30 तारीख तक का समन जारी हुआ है, तो वे हरि ओम, हरि ओम कहकर सवाल को टाल गए।


इस बीच, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आसाराम के खिलाफ दर्ज एफआईआर से बलात्कार की धारा नहीं हटाई गई है। जोधपुर के डीसीसी अजयपाल लांबा ने कहा कि कुछ न्यूज़ चैनलों पर सोमवार को दिनभर चलता रहा कि आसाराम के खिलाफ बलात्कार की धारा हटा ली गई है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। एफआईआर में दर्ज सभी धाराएं यथावत हैं। वहीं, जोधपुर पुलिस के कॉन्स्टेबल आसाराम बापू को समन की कॉपी देने के लिए इंदौर गए हैं, लेकिन अभी तक आसाराम बापू समन की कॉपी लेने के लिए सामने नहीं आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: