पत्रकारों पर हमला निंदनीय : मनीष तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 31 अगस्त 2013

पत्रकारों पर हमला निंदनीय : मनीष तिवारी


manish tiwari
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा शनिवार को पत्रकारों पर किए गए हमले की निंदा की है। मनीष ने ट्विटर पर लिखा है, "धार्मिक उपदेशक के समर्थकों द्वारा पत्रकारों पर हमला निराशाजनक और निंदनीय है। यही वह अपने शिष्यों को पढ़ाते और उपदेश देते हैं।" जोधपुर स्थित आसाराम के आश्रम के बाहर शनिवार को उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ आई। इनमें से कुछ ने आसाराम पर लगे यौन उत्पीड़न मामले की गतिविधियों को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों पर हमला किया।

तिवारी ने एक समाचार चैनल से कहा, "लोग हमलावर को जरूर याद रखेंगे, वह कानून से बड़े नहीं है कानून हमेशा ऊपर रहता है। मुझे इस बात का भरोसा है कि राजस्थान सरकार इस मामले को देखेगी और हमलावरों को न्याय के कानून के कटघरे में लाएगी।" आसाराम के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर जोधपुर पुलिस ने 30 अगस्त तक उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा था। लेकिन वह तय समयसीमा के अंदर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद जोधपुर पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए रवाना हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं: