केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा शनिवार को पत्रकारों पर किए गए हमले की निंदा की है। मनीष ने ट्विटर पर लिखा है, "धार्मिक उपदेशक के समर्थकों द्वारा पत्रकारों पर हमला निराशाजनक और निंदनीय है। यही वह अपने शिष्यों को पढ़ाते और उपदेश देते हैं।" जोधपुर स्थित आसाराम के आश्रम के बाहर शनिवार को उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ आई। इनमें से कुछ ने आसाराम पर लगे यौन उत्पीड़न मामले की गतिविधियों को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों पर हमला किया।
तिवारी ने एक समाचार चैनल से कहा, "लोग हमलावर को जरूर याद रखेंगे, वह कानून से बड़े नहीं है कानून हमेशा ऊपर रहता है। मुझे इस बात का भरोसा है कि राजस्थान सरकार इस मामले को देखेगी और हमलावरों को न्याय के कानून के कटघरे में लाएगी।" आसाराम के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर जोधपुर पुलिस ने 30 अगस्त तक उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा था। लेकिन वह तय समयसीमा के अंदर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद जोधपुर पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए रवाना हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें