उत्तर प्रदेश में निलम्बित आईएएस महिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लेकर अब समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस आमने सामने दिख रही हैं। सपा के वरिष्ठ नेता और उप्र के नगर विकास मंत्री आजम खान ने जहां एक तरफ कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला वहीं कांग्रेस ने भी आजम पर पलटवार करने में देर नहीं लगाई। आजम ने कहा कि आम चुनाव में महज 10 वोट पाने के लालच में ही सोनिया ने आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा दिया। इससे उनके स्तर का पता चलता है।
रामपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए आजम खान ने कहा, "सोनिया का स्तर अब एक उप जिलाधिकारी के बराबर हो गया है। सोनिया ने उप जिलाधिकारी के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र इसीलिए लिखा कि अगले आम चुनाव में उन्हें कुछ वोटों का लाभ मिल जाएगा।" आजम ने कहा, "उन्हें लगा होगा कि आम चुनाव में उप जिलाधिकारी की जहां भी तैनाती होगी वहां 10 फर्जी वोट उनके खाते में डलवा देंगी। उनका यह कदम संघीय ढांचे के खिलाफ है।"
आजम के इस बयान पर बौखलाई कांग्रेस ने भी जबर्दस्त पलटवार किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने आजम खान को नसीहत देते हुए कहा कि सोनिया पर उंगली उठाने से पहले उन्हें अपना स्तर देखना चाहिए। सिंह ने कहा, "सोनिया गांधी किस स्तर की नेता हैं, वह देश ही नहीं विदेश के लोग भी जानते हैं। लेकिन उन पर उंगली उठाने वाले किस स्तर के हैं यह भी पूरा प्रदेश जानता है। खुद रामपुर के लोगों को भी उनकी हकीकत पता है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें