जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता एवं डा. आर.सी. मिश्रा एस.डी.एम. सेवढ़ा को मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा पदोन्नत कर संयुक्त कलेक्टर बनाया है। डिप्टी कलेक्टर द्वय के संयुक्त कलेक्टर बनने पर उनके ईष्ट मित्रों एवं शुभचितंकों ने बधाई दी है।
10 अगस्त 2013 तक जिले में 533.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
10 अगस्त 2013 तक जिले में कुल 533.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 455, सेवढ़ा में 526 और भाण्ड़ेर में 619 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 623, सेवढ़ा में 428 और भाण्ड़ेर में 672 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 11 अगस्त 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रात 9 बजे से सायं 6 बजे तक सोनागिर दतिया में आयोजित दतिया विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेंलन मं उपस्थित रहेंगे। सायं 7 बजे दतिया से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7.30 बजे डबरा आगमन कर निवास पर पहुचेंगे। रात्रि 10.30 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। दिनांक 12 अगस्त 2013 को प्रात 5.25 बजे भोपाल आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें