भीम सिंह को मंत्रिमंडल से बाहर करें : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 अगस्त 2013

भीम सिंह को मंत्रिमंडल से बाहर करें : लालू


laloo prasad yadav
बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री भीम सिंह द्वारा देश के सैनिकों पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंत्रिमंडल से उन्हें कान पकड़कर बर्खास्त करने की मांग की है। पटना में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी हया हो तो मंत्री को कान पकड़कर मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सब बराबर होते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री का बयान शहीदों का घोर अपमान है। लालू ने कहा कि जब सारा देश मंत्री के बयान पर गोलबंद होकर मंत्री से इस्तीफा मांगने लगा तो मुख्यमंत्री ने उससे माफी मंगवा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री का अपराध अक्षम्य है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जब बिहार में शहीदों का शव आना था, मुख्यमंत्री एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली चले गए। शहीदों के सम्मान में वे तो पटना हवाई अड्डा नहीं आए, कोई मंत्री भी नहीं आया। उन्होंने कहा कि यह बिहार में शहीदों का अपमान है। 

उल्लेखनीय है कि मंत्री भीम सिंह ने गुरुवार को कहा था कि जवान शहीद होने के लिए ही होते हैं। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस में नौकरी क्यों लेते हैं? मंत्री ने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि शहादत के लिए ही लोग सेना में शामिल होते हैं। मंत्री ने हालांकि इस बयान के लिए माफी मांग ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं: