बिहार के गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में चोरी का विरोध करने पर संदिग्ध चोरों ने एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। लेकिन हमले के दौरान महिला ने एक चोर को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार लखनपुरा गांव निवासी प्रमिला देवी के घर शुक्रवार तड़के चार-पांच लोग चोरी करने के इरादे से घुस गए। आहट लगने के बाद प्रमिला जाग गईं और शोर मचाने लगीं तथा चोरों से भिड़ गईं। पकड़े जाने के डर से चोरों ने प्रमिला के पेट में चाकू से तीन-चार वार कर दिया। परंतु इस दौरान प्रमिला एक व्यक्ति को पकड़े रहीं।
इसके बाद शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। घायल अवस्था में प्रमिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पकड़े गए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है, जबकि शेष चोर फरार हो गए। गया के पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अली अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, वह लखनपुरा गांव के समीप के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें