बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि कल तक जहां बिहार की चर्चा सकरात्मक रूप में होती थी अब दुनिया में इसकी चर्चा नकरात्मक रूप में होने लगी है। मोदी ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गठबंधन टूटने के बाद राज्य की हालत खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि बगहा गोलीकांड, बोधगया में बम धमाका, सारण में विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत और फिर शहीदों का अपमान जैसे मामले पिछले दो महीने के दौरान हुए परंतु सरकार किसी मामले में अब तक नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सात साल की सरकार के बाद पहली बार राज्य का एक शहर कर्फ्यू झेल रहा है। उन्होंने कहा कि हर घटना के पीछे सरकार विपक्षियों का हाथ होना बताकर अपनी नाकामियों को छिापने की कोशिश कर रहा है। मोदी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने बड़े भाई लालू प्रसाद के पदचिह्नें पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में शहीदों के अपमान के कारण पूरे देश में बिहार को शर्मसार होना पड़ा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में अधिकांश जिलों में बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपनी नहीं हुई है, परंतु सरकार सुखाड़ क्षेत्र घोषित नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को इस मामले को लेकर राज्यपाल से मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें