दाजिर्लिंग में सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 अगस्त 2013

दाजिर्लिंग में सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि वह दाजिर्लिंग की पहाड़ियों में सामान्य स्थिति बनाए रखने को प्रतिबद्ध है और अलग राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन बंद के कारण जिन लोगों को भोजन प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है, उनके लिए भोजन वितरित करेगी।

गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने दाजिर्लिंग में डीएम और एसपी के साथ पहाड़ियों में स्थिति की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि सामान्य स्थिति लौटे (दाजिर्लिंग की पहाड़ियों में)।

बनर्जी ने कहा कि जीजेएम की ओर से आहूत बंद और पहाड़ियों में आज से शुरू दो दिवसीय जनता कर्फ्यू में उन्हें कोई अंतर महसूस नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम स्थिति से मुख्यमंत्री और कलकत्ता उच्च न्यायालय को अवगत कराएंगे। गृह सचिव ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देब और खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से सिलिगुड़ी में वार्ता की।

निर्णय किया गया कि जिले के तीन पहाड़ी सब डिविजन में कल से 11 केंद्र खोलकर लोगों के बीच भोजन वितरित किया जाएगा। देब ने कहा कि केंद्रों को थाने, पुलिस चौकियों और पंचायत कार्यालयों में खोला जाएगा। जीटीए की 16 अगस्त को बुलाई गई बैठक के बारे में पूछने पर बनर्जी ने कहा कि उन्होंने टेलीफोन किया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही समाधान निकलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: