ज्यादातर महिलाएं उम्र बढ़ने के ख्याल से चिड़चिड़ा जाती हैं, लेकिन 25 वर्षीया हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लैक लाइवली को उम्रदराज होना रोमांचक लगता है। लाइवली को लगता है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ वह ज्यादा समझदार हो रही हैं। उन्होंने अभिनेता रेयान रिनॉल्ड्स से विवाह किया है। पत्रिका 'एली' को लाइवली ने बताया, "मैं बेहद रोमांचित हूं। जितनी ज्यादा उम्रदराज होऊंगी, उतनी ही समझदार और अनुभवी बनूंगी। ज्यादा दुनिया देख चुकी होऊंगी।"
लाइवली बढ़ती उम्र को छुपाने के लिए सर्जरी कराने के पक्ष में भी नहीं हैं। उन्होंने कहा, "समस्या तो यह है कि जो महिलाएं सर्जरी कराती हैं, वे दरअसल कम उम्र की नहीं लगतीं। कह नहीं सकते शायद सर्जरी कराना ठीक हो। जब मैं 60 साल की हो जाऊंगी, तब हो सकता है मेरी सोच बदल जाए।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें