हेलीकॉप्टर खरीद मामले में रक्षा मंत्रालय कठ्घरे में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

हेलीकॉप्टर खरीद मामले में रक्षा मंत्रालय कठ्घरे में.

करीब 3500 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में दलाली खाए जाने के आरोपों के बाद अब भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने इस सौदे को लेकर कई नए खुलासे किए हैं। संसद में मंगलवार को पेश कैग की रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय को इस सौदे के मामले में कई अनियमतिताओं के लिए कठघरे में खड़ा किया गया है और रक्षा खरीद नीति के अनेक प्रावधानों से भटकने के लिए मंत्रालय की जमकर खिंचाई की गई है।

दिलचस्प यह है कि इस समय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा ही हैं जो इस सौदे की शुरुआत होने से लेकर इसे अंतिम रूप दिए जाने तक रक्षा मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर थे, लेकिन उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रीय लेखाकार विनोद राय ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में ही इस रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया था।

संसद में आज पेश 23 अप्रैल की इस रिपोर्ट पर राय के ही हस्ताक्षर हैं। बजट सत्र के दूसरे हिस्से में हेलीकॉप्टर सौदे और फिर कोयला घोटाले के कारण सत्र संसद नहीं चल पाई थी और यह रिपोर्ट भी नहीं पेश हो सकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: