संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत पाकिस्तान मतभेदों का शांतिपूर्वक हल करने के लिए कहा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत पाकिस्तान मतभेदों का शांतिपूर्वक हल करने के लिए कहा.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से अपने मतभेदों का शांतिपूर्वक हल करने के लिए कहा है।

बान इस सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं, जहां वह देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। संरा महासचिव के उप प्रवक्ता एडुआर्डो डेल बुएथे ने कहा कि महासचिव दोनों ही पक्षों से इस विवाद का शांतिपूर्ण हल खोजने के लिए कह रहे हैं।

एडुआर्डो ने कहा कि इस्लामाबाद में महासचिव राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। वह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख के साथ चर्चा भी करेंगे और राष्ट्रीय आपदा संकट में कमी लाने के लिए उसकी ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि महासचिव सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और प्रोत्साहन पर चर्चा के लिए इस्लामाबाद में छात्रों से मिलेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि बान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। वह अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थायित्व केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र की शांति प्रक्रियाओं में योगदान देने में पाकिस्तान की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: