बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत सिन्दुरिया गांव के समीप आज एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 36 कांवड़िया घायल हो गए.
बारुण थाना अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हुई इस दुर्घटना में घायल हुए कावंड़ियों में से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य का उपचार बारुण स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया. झारखंड के देवघर से उत्तर प्रदेश लौट रही उक्त बस अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें