कलेक्टर ने शहर में तालाबों एवं जलभराव क्षेत्रों का जायजा लिया
छतरपुर/30 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज छतरपुर शहर में भ्रमण कर तालाबों एवं जलभराव क्षेत्रों का जायजा लिया। वर्षा के कारण शहर में जनजीवन प्रभावित होने का उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित् करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर के भ्रमण के दौरान तहसीलदार छतरपुर श्री विनय द्विवेदी एवं नगर पालिका के प्रभारी अधिकारी श्री अजय चैहान उपस्थित थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सबसे पहले शहर के संकट मोचन मंदिर तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लोगों से चर्चा कर तालाब के अधिक भराव के कारण पानी निकासी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि तालाब का सीमांकन कराया जायेगा। सीमांकन के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में उपस्थित तहसीलदार एवं नगर पालिका के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर इसके बाद शहर के ग्वालमगरा तालाब पहुंचे। उन्होंने यहां बस्ती में तालाब का पानी पहुंचने के संबंध में लोगों से चर्चा कर आवश्यक समझाईश दी। उन्होंने यहां भी तालाब से पानी निकासी के संबंध में जायजा लिया, जिससे लोगों के घरों में पानी का भराव न हो। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर शहर की बीएसएनएल काॅलोनी पहुंचे। यहां वर्षा का पानी भरे रहने की समस्या देखने को मिली। पानी निकासी के लिये यहां जेसीबी मशीन लगाकर प्रबंध किया जा रहा है। इस तरह प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित् की जा रही हैं।
धुबेला पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर आज अपने भ्रमण के दौरान महाराजा छत्रसाल संग्रहालय, धुबेला पहुंचे। यहां उन्होंने संग्रहालय एवं उसके आस-पास का जायजा लिया। साथ ही पर्यटन के विकास के संबंध में संग्रहालय के क्यूरेटर श्री नरेश पाठक एवं स्टाॅफ से आवश्यक चर्चा की। यहां उन्होंने मुंबई से आई एक निजी चैनल की टीम को साक्षात्कार देते हुये कहा कि छतरपुर जिले में पर्यटन का विकास कर पर्यटकों को यहां एक रात रूकने की बजाय कम से कम तीन रात रूकने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।
नईम खान उर्फ खलनायक जिला बदर घोषित
छतरपुर/30 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने खुशहाली मुहल्ला थाना राजनगर निवासी 35 वर्षीय अपराधी नईम खान उर्फ खलनायक तनय करीम खान को 28 अगस्त 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर वर्ष 1995 से राजनगर थाने के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शस्त्र, बंदूक चोरी, मूर्ति चोरी, लूट, हत्या, अवैध, वसूली एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी नईम खान उर्फ खलनायक की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
1238.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/30 अगस्त/जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1238.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत् वर्ष इस अवधि में 737.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार सबसे अधिक वर्षा बड़ामलहरा वर्षामापी केंद्र में 1677.8 मिमी रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार छतरपुर केन्द्र में 1220.7 मिमी, लवकुशनगर में 1184 मिमी, बिजावर में 1183.1 मिमी, नौगांव में 1195.3 मिमी, राजनगर में 1320.3 मिमी, गौरिहार में 922.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 1201.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
कल्याण संयोजक का गौरिहार भ्रमण 6 को
छतरपुर/30 अगस्त/जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के कल्याण संयोजक राकेश कुमार त्रिपाठी आगामी 6 सितम्बर को गौरिहार तहसील के भ्रमण पर रहेंगे। भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों की विधवाएं व आश्रित अपनी किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कल्याण संयोजक से पी0डब्ल्यू0डी0 रेस्ट हाउस गौरिहार में 06 सितम्बर 2013 को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें