छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 अगस्त)

महिला मतदाताओं को प्रेरित करें एनएसएस की छात्रायें: कलेक्टर 
  • विशेष शिविर हेतु एक ग्राम को गोद लिया जायेगा 

कन्या महाविद्यालय की एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न  छतरपुर/31 अगस्त/शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, छतरपुर में सत्र 2013-14 के दौरान एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि एनएसएस की छात्राओं द्वारा जिले में महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुये उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी होना आवश्यक है। लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाये जाने के लिये अधिकाधिक मतदान होना जरूरी है। यदि महिलायें बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लेंगी तो लोकतंत्र और मजबूत बनेगा। इस कार्य में एनएसएस की छात्रायें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बैठक में जिले भर में छात्राओं के माध्यम से पूरे सत्र के दौरान एनएसएस की विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने के लिये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर केंद्रित गतिविधियां सत्र के दौरान आयोजित की जायें। बैठक में गोदग्राम चयन के लिये तीन ग्रामों बृजपुरा, धमौरा एवं पनौठा को शामिल किया गया। इनमें से किसी एक ग्राम का अंतिम रूप से गोद ग्राम के लिये चयन किया जायेगा। चयनित गोद ग्राम में छात्राओं की एनएसएस इकाई द्वारा विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। गोदग्राम में शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। 

बेटी बचाओ अभियान पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
             
chhatarpur
एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक में आगामी 9 सितम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में बेटी बचाओ अभियान पर केंद्रित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्रायें भाग ले सकेंगी। प्रभारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ए के शिवहरे ने बताया कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट्स एवं पेम्फलेट्स का भी वितरण कराया जायेगा। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी पी राजौरे, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डाॅ. कुसुम कश्यप, प्राध्यापकगण डाॅ. के एल पटेल, डाॅ. कल्पना वैश्य, डाॅ. बी एल कुम्हार, डाॅ. आर पी अहरवाल, डाॅ. आशा खरे, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

सुपर 500 योजना से निर्माण श्रमिकों के अध्ययरत् बच्चे लाभांवित होंगे   

छतरपुर/31 अगस्त/म0प्र0 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के ऐसे पुत्र अथवा पुत्री, जिन्होंने सत्र 2012-13 में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल के अंतर्गत कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा शासकीय विद्यालय या स्वाध्यायी छात्र के रूप में मेरिट के साथ उत्तीर्ण की है, उन्हें सुपर 500 योजना के तहत एक मुश्त 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। यह राशि छात्र-छात्रा की मेरिट रैंक 5 हजार के भीतर होने पर दोनों कक्षाओं के लिये पांच-पांच सौ विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर प्रदान की जायेगी। श्रम पदाधिकारी श्री कीर्ति कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त योजना 16 अगस्त 2013 को राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद प्रभावशील हो गई है। योजना के लाभ हेतु 30 सितम्बर 2013 तक पन्ना नाका स्थित श्रम कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ निर्माण श्रमिक का पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र, माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी मेरिट रैंक 5 हजार के भीतर उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं संबंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थी के प्रमाणीकरण से संबंधित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पात्रता की जांच व सत्यापन के पश्चात् विद्यार्थी के आगामी कक्षा में प्रवेश लेने के बाद ही सहायता राशि का भुगतान किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिये श्रम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय अथवा नगर पालिका-नगर पंचायत कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।   

छात्र-छात्राओं को रैगिंग संबंधी जानकारी दी गयी

छतरपुर/31 अगस्त/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छतरपुर द्वारा विगत् गुरूवार को शहर के महाराजा महाविद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को रैगिंग के विषय में महत्वपूर्ण विधिक जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा ने बताया कि प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में एंटी रैगिंग समिति गठित की गई है। यह समिति मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्यवाही करती है। समिति अथवा शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य या प्रमुख द्वारा शिकायत निवारण में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। विधिक सहायता अधिकारी श्री शर्मा ने एंटी रैगिंग संबंधी राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1800-180-5522 के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला प्राधिकरण छतरपुर के सचिव श्री ए पी राहुल ने छात्र-छात्राओं को संविधान में निहित मूल कत्र्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही जनहितैषी योजनाओं में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्नेहलता खरे, प्राध्यापक श्री चैरसिया, श्री जी पी मिश्रा सहित अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। 

6वीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध

छतरपुर/31 अगस्त/जिले के नौगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आगामी 8 फरवरी 2014 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय नौगांव, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय, नौगांव की प्रभारी प्राचार्या एस अहलावत ने बताया कि जिले में स्थित किसी भी विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् ऐसे विद्यार्थी, जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2001 से 30 अप्रैल 2005 के मध्य है, वे 31 अक्टूबर 2013 तक अपना आवेदन पत्र भरने के पश्चात् खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।  

अनियमितता की शिकायत पर स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त 

छतरपुर/31 अगस्त/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास डाॅ. सतन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरद्वाहाखुर्द में विगत् 1 अगस्त 2013 से मध्यान्ह भोजन बंद होने की शिकायत पाये जाने पर संबंधित राधा स्वसहायता समूह का अनुबंध रद्द किया है, साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शाला प्रबंधन समिति, बरद्वाहाखुर्द को मध्याह भोजन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी है।  

राज्य मंत्री ने बांधों व तालाबों पर निगरानी रखने के दिये निर्देश

छतरपुर/31 अगस्त/प्रदेश के जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामद्याल अहिरवार ने  प्रदेश में हो रही लगातार भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुये जल संसाधन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बांधों एवं तालाबों पर सतत् निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।  उन्होंने सर्किट हाउस छतरपुर में आयोजित एक बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी को जिले में वर्षा के कारण तालाब, नदियों, बांधों आदि के पानी से जनता को होने वाली समस्याओं के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जन-जीवन को प्रभावित होने को ध्यान में रखते हुये इन पर 24 घंटे निगरानी रखी जाना जरूरी है। उन्होंने वर्षा के कारण चन्दला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अंधियारी बारी में लोगों के मकान गिरने की सूचना पर संबंधित तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

पोषण आहार व्यवस्था सही न पाये जाने पर नोटिस जारी

छतरपुर/31 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्रदान की जा रही पोषण आहार की गुणवत्ता, मात्रा एवं नियमित वितरण तथा मीनू अनुसार वितरण न करने की शिकायत को ध्यान में रखकर 23 स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके पूर्व भी पोषण आहार के नियमानुसार वितरण हेतु निर्देश दिये गये थे, किंतु व्यवस्था में सुधार न पाये जाने पर पुनः शासन के नियमानुसार निर्धारित मीनू, गुणवत्ता व मात्रा अनुसार समय पर वास्तविक हितग्राहियों को पोषण आहार वितरण हेतु निर्देशित किया गया है। कार्य में सुधार न होने की स्थिति में समूहों की वैधता निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। जिन स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष को नोटिस जारी किये गये हैं, उनमें लवकुशनगर के राधिका एवं बंबर बेनी स्वसहायता समूह, घुवारा के शिव शक्ति एवं अवंतीबाई महिला स्वसहायता समूह, बक्स्वाहा के निर्माणाधीन स्वसहायता समूह, राजनगर के गंगा स्वसहायता समूह, नौगांव के डाॅ. भीमराव अंबेडकर एवं मां मंशा देवी स्वसहायता समूह, गढ़ीमलहरा के रौनक महिला स्वसहायता समूह, महाराजपुर के मां संतोषी स्वसहायता समूह, बिजावर के शारदा महिला बचत स्वसहायता समूह, बड़ामलहरा के मरई माता, उत्थान, एकता, इंदिरा गांधी सहारा ग्रुप 1, लक्ष्मी, राधाकृष्ण, उत्सव एवं ज्योति महिला स्वसहायता समूह, हरपालपुर के लक्ष्मी स्वसहायता समूह, चंदला के महिला स्वसहायता समूह ग्रुप 2 एवं 4 तथा छतरपुर का रूचि महिला मंडल स्वसहायता समूह शामिल है।   

प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी उपलब्ध करायें

छतरपुर/31 अगस्त/विधानसभा निर्वाचन 2013 को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के सभी प्रिटिंग प्रेस मालिकों को पिं्रटिंग प्रेस की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रिंटिंग प्रेस मालिक प्रेस का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं पंजीयन की जानकारी एक सप्ताह के भीतर शांति नगर काॅलोनी, बिजावर नाका स्थित जिला जनसम्पर्क कार्यालय छतरपुर में उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा है कि समाचार पत्र, पोस्टर, पेम्फलेट्स, आमंत्रण कार्ड, फ्लैक्स आदि किसी भी तरह की छपायी का कार्य करने वाली पिं्रटिंग प्रेस की जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने जानकारी देने के लिये समय सीमा का भी ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: