सीआईएसएफ करेगी बोधगया धर्मस्थल की सुरक्षा : शिंदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 अगस्त 2013

सीआईएसएफ करेगी बोधगया धर्मस्थल की सुरक्षा : शिंदे


mahabodhi mandir bodhgaya
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को तैनात किया जाएगा। बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक 1,500 वर्ष पुराना महाबोधि मंदिर पिछले महीने श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की चपेट में आ गया था।

शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा, "हमने बोधगया धर्मस्थल के लिए विशेष रूप से सीआईएसएफ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके खर्च का वहन बिहार सरकार करेगी।" उन्होंने कहा कि चूंकि महाबोधि मंदिर, ताजमहल की ही भांति अंतर्राष्ट्रीय धरोहर घोषित है, इसलिए यह निर्णय लिया गया।

शिंदे ने कहा कि राज्य की पुलिस को इस प्रकार प्रशिक्षित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि वे एक या दो वर्ष के भीतर सीआईएसएफ का कार्यभार संभाल सकें। महाबोधि मंदिर का निर्माण उस जगह हुआ है, जहां महात्मा बुद्ध को 2,500 वर्ष पहले ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसे यूनेस्को ने अंतर्राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: