केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को तैनात किया जाएगा। बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक 1,500 वर्ष पुराना महाबोधि मंदिर पिछले महीने श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की चपेट में आ गया था।
शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा, "हमने बोधगया धर्मस्थल के लिए विशेष रूप से सीआईएसएफ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके खर्च का वहन बिहार सरकार करेगी।" उन्होंने कहा कि चूंकि महाबोधि मंदिर, ताजमहल की ही भांति अंतर्राष्ट्रीय धरोहर घोषित है, इसलिए यह निर्णय लिया गया।
शिंदे ने कहा कि राज्य की पुलिस को इस प्रकार प्रशिक्षित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि वे एक या दो वर्ष के भीतर सीआईएसएफ का कार्यभार संभाल सकें। महाबोधि मंदिर का निर्माण उस जगह हुआ है, जहां महात्मा बुद्ध को 2,500 वर्ष पहले ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसे यूनेस्को ने अंतर्राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें