बिहार के सारण जिले के परसा प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में गुरुवार को चापाकल से पानी पीने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए। बीमार बच्चों में से 11 को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस के अनुसार मौलानापुर गांव स्थित एक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद बच्चों ने विद्यालय में लगे चापाकल से पानी पिया और उनकी तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की और उन्हें उल्टी होने लगी। तत्काल सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया और 11 बच्चों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया।
पीएमसीएच के अधीक्षक अमरकांत के मुताबिक सभी बच्चों का इलाज शुरू हो गया है। इन बच्चों के लिए सात सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। इधर, घटना से आक्रोशित लोग विद्यालय के पास जमकर हंगामा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 16 जुलाई को सारण जिले के मशरख के धर्मसती गंडामन गांव में मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें