विहिप ने 84 कोसी यात्रा शुरु की,500 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 25 अगस्त 2013

विहिप ने 84 कोसी यात्रा शुरु की,500 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश सरकार से टकराव बढ़ाते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने जबर्दस्त धरपकड़ के बीच रविवार को अयोध्या से अपनी विवादास्पद यात्रा शुरू कर दी। प्रशासन ने विहिप नेता अशोक सिंघल, प्रवीण तोगड़िया, एक पूर्व भाजपा सांसद तथा एक वर्तमान विधायक सहित 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रामजन्भूमि न्यास समिति के अध्यक्ष महंत नत्य गोपालदास ने मणिराम छावनी से यात्रा शुरू की, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया। गोपालदास ने कहा कि हमने यात्रा शुरू कर दी है । लेकिन इस यात्रा का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। यह यात्रा बारहों महीने चलती है, यह कोई समयबद्ध नहीं।

यात्रा शुरू होने से पहले पूर्व भाजपा सांसद रामविलास वेदांती और वर्तमान विधायक रामचंद्र यादव को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वेदांती को आज सुबह करीब सात बजे उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने घर से परिक्रमा के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि विधायक रामचंद्र यादव को भी यहां से गिरफ्तार कर लिया गया। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जबकि विहिप ने घोषणा की है कि वह यात्रा के कार्यक्रम पर आगे बढ़ेगी, जिसे सत्तारूढ़ सपा सरकार ने सांप्रदायिकता भड़कने की आशंका के चलते प्रतिबंधित कर दिया है।

शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति है। दुकानें बंद हैं और नया घाट क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। यात्रा को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस पहले ही राज्यभर से विश्व हिन्दू परिषद के 500 से अधिक समर्थकों और पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं: