जम्मू जिले में कनाचक सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। गोलीबारी अब भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम समझौते का तीसरी बार उल्लंघन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक छोटे हथियारों एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी अब भी जारी है।
यह घटना जम्मू एवं कश्मीर में हाल में नियंत्रण रेखा के नजदीक हुई पाकिस्तानी गोलीबारी में पांच भारतीय सैनिकों के शहीद होने के एक सप्ताह के भीतर हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें