अभिनेत्री-फिल्म निर्माता डेमी मूर अपने विरक्त पति एश्टन कूचर की फिल्म 'जॉब्स' को गुपचुप तरीके से देखना चाहती हैं। 50 वर्षीया मूर ने कहा कि दोस्तों ने उनके घर पर फिल्म का एक निजी शो रखने के लिए कहा है। वेबसाइट 'शोबिजस्पाइ डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "डेमी को डर है कि वह एश्टन की फिल्म देखते हुए पकड़ी जाएंगी।" मूर पर अभी भी कूचर का जुनून सवार बताया गया है।
सूत्र ने कहा, "मूर जानती हैं कि अब उसको एश्टन द्वारा वापस लिए जाने का कोई मौका नहीं है, लेकिन वे उनके प्रति अपने जुनून को नहीं हटा सकी हैं। यहां तक कि वे 'जॉब्स' के प्रचार के लिए की गईं एश्टन की सभी टीवी उपस्थितियों को टेप कर चुकी हैं और उनको देखती रहती हैं।" एश्टन ने मूर की बेवफाई के कारण शादी के छह साल बाद वर्ष 2011 में रिश्ते को खत्म कर दिया था। फिलहाल वह अभिनेत्री मिला क्यूनिस संग रिश्ता बना चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें