डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने रविवार को कहा कि यदि विभिन्न पार्टियों के सुझाव के मुताबिक बदलाव किए बगैर खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद में पेश किया जाता है तो उनकी पार्टी उसका विरोध करेगी।एक बयान में करुणानिधि ने कहा, "यदि विभिन्न पार्टियों के सुझाव के मुताबिक विधेयक लाया जाता है तो डीएमके उसका समर्थन करेगी। यदि केंद्र सरकार किसी प्रकार के बदलाव पर सहमति जताए बगैर मौजूदा स्वरूप में में ही विधेयक पेश करती है तो डीएमके उसका विरोध करेगी।"
उन्होंने यह साफ नहीं किया कि संसद में उनकी पार्टी विधेयक के विरोध में मतदान करेगी या नहीं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने शनिवार को कहा था कि अपरिवर्तित विधेयक के विरोध में डीएमके मतदान करेगी या नहीं यह स्पष्ट करे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें