यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछड़ा वर्ग और दलित समूहों के नेता और कुछ सेवानिवृत्त नौकरशाहों ने यहां एक होटल में मोदी से मुलाकात की। जिन लोगों ने मोदी से मुलाकात की उनमें पूर्व गृह सचिव के. पद्मनाभैया, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल वी. रामा राव, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गोपीनाथ रेड्डी और मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ शामिल थे।
बयान में कहा गया है, "बातचीत में आंध्र प्रदेश की मौजूदा स्थिति से लेकर समाज के विभिन्न तबकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।" आंध्र प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के अध्यक्ष आर. कृष्णया और मादिगा आरक्षण पोराआ समिति (एमआरपीएस) के नेता मंडा कृष्ण माडिगा ने भी मोदी से मुलाकात की। कृष्णया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मोदी से पिछड़ा वर्ग को विधायी निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने के लिए कदम उठाने को कहा।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने भी मोदी से मुलाकात की। मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत करने वालों में अभिनेता से नेता बने कृष्णम राजू भी शामिल थे। गुजराती समुदाय और हैदराबाद में आ बसे उत्तर भारतीय समुदाय के नेताओं ने भी मोदी से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के इच्छुक कई भाजपा नेताओं को पुलिस से उलझना पड़ा क्योंकि पुलिस ने उन्हें होटल के बाहर ही रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मोदी कुछ गिनेचुने लोगों से ही मुलाकात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें