बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक घर में छापामार कर अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाकरपुर के एक घर में छापामार कर वहां अवैध ढंग से चलाए जा रहे बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वहां से दो पिस्तौल और चार अद्र्घनिर्मित पिस्तौल और 950 कारतूस सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई औजार बरामद किए हैं।
झा के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद इम्तयाज उर्फ मोहम्मद अब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब्बू की निशानदेही पर कई और इलाकों में छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुंगेर अवैध बंदूक बनाने के लिए वषरें से चर्चित रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें