लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का बढ़ाया मान
- अब तक 30 हजार से अधिक बेटियों को जन्म देने वाले परिवार हुये लाभान्वित
खंडवा (27 अगस्त) - मध्यप्रदेश सरकार ने बेटी के जन्म को बोझ समझने की धारणा को खुशियों में तब्दील करते हुये लाडली लक्ष्मी योजना के तहत् घर, परिवार तथा समाज में बेटियों का मान बढ़ाया है। योजना से मध्यप्रदेश में बेटी को जन्म से ही लखपति होने का वरदान मिला है। विगत छः वर्षों में जिले में 30 हजार 571 बालिकाओं लाडली लक्ष्मी बन चुकी है। वर्ष 2007-08 में 456, वर्ष 2008-09 में 3383, वर्ष 2009-10 में 4116, वर्ष 2010-11 में 5471, वर्ष 2011-12 में 9903, वर्ष 2012-13 में 6562 तथा वर्ष 2013-14 में अब तक 680 बालिकाओं के परिवार लाभान्वित हुये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजेश गुप्ता ने बताया है कि लाडली लक्ष्मी योजना में ऐसे माता-पिता जिन्हांेने दो जीवित बच्चों के रहते हुये परिवार नियोजना अपना लिया हो अथवा ऐसे माता-पिता जिनकी एक अप्रैल, 2008 के बाद जन्मी पहली बालिका हो आँगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत हो और माता-पिता आयकर दाता न हो अपनी बालिका नाम योजना के लिये दर्ज करा सकते है। यह योजना आँगनवाड़ी केन्द्रों से संचालित हो रही है। सरकार की तरफ से तीस हजार रूपये का राष्ट्रीय बचत पत्र बेटियों के माँ-बाप को दिया जाता है। इस राशि से जो ब्याज मिलेगा, उससे बिटिया को कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने पर दो हजार रूपये, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रूपये, 11वीं में प्रवेश लेने पर 7 हजार 500 रूपये तथा इसके अलावा 11वीं एवं 12वीं में दो वर्ष तक 200 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे। अपनी लाडली बिटिया को कम से कम 12वीं तक पढ़ायंे तथा 18 वर्ष से पहले उसका विवाह न करें। इक्कीस वर्ष की होने पर इस लाडली लक्ष्मी को योजना में बढ़ी हुई रकम लगभग एक लाख अठारह हजार रूपये मिलेगी।
पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु कार्यवाही के कलेक्टर ने दिये निर्देश
खंडवा (27 अगस्त) - कलेक्टर नीरज दुबे ने निर्देश दिये है कि पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु समय सीमा में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पूर्व के सेवा निवृत्त तथा 30 सितम्बर तक सेवा निवृत्त होने वाले समस्त पेंशन प्रकरणों का रजिस्ट्रेशन जिला पेंशन कार्यालय के कम्प्यूटर पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु कार्यालय जिला पेंशन अधिकारी खंडवा में 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें ताकि रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जा सके। जिला पेंशन अधिकारी अनिल भालेराव ने समस्त विभागीय कार्यालय को जानकारी देते हुये बताया है कि पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवा निवृत्ति तिथि से 24 माह पूर्व से प्रारंभ की जानी चाहिये। सेवानिवृत्ति से 12 माह पूर्व पेंशन प्रकरण कोषालय तथा जिला पेंशन कार्य की स्वीकृति हेतु भेज दिया जाना चाहिये। मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम के अनुसार सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति तारीख से 15 दिन पूर्व पेंशन तथा ग्रेच्यूटी भुगतान आदेश जारी होने संबंधित सूचना प्राप्त हो जाना चाहिये।
अमानक स्तर का पाया उर्वरक: लायसेंस निरस्त
खंडवा (27 अगस्त) - जिले के कृषकों को विक्रय किये जा रहे कृषि आदान, बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधी की गुणवŸाा सुनिश्चित करने के लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग खण्डवा के निरीक्षकों द्वारा बीज, खाद, कीटनाशक औषधी विक्रेताओं के विक्रय एवं भण्डारण केन्द्रों से बीज के 85, उर्वरक के 61, कीटनाशक औषधी के 42 नमूनें गुणवŸाा परीक्षण हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं को भेजे गये थे। प्रयोगशाला से प्राप्त विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर अमानक पाये गये नमूनों के लाॅट के स्टाक पर नियमानुसार विक्रय प्रतिबंध कर संबंध्िात विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे, किन्तु विक्रेताओं के द्वारा प्रस्तुत जवाब विधि संगत एवं संतोषजनक नहीं होने से उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला खण्डवा द्वारा बीज नियंत्रण आदेश एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत प्रदŸा शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोषी 8 बीज विक्रेताओं एवं 2 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये है।
अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
खंडवा (27 अगस्त) - आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने आवेदकों की समस्याओं को सुना, आवेदन प्राप्त किये तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरण प्रेषित कर निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में ग्राम जलवाबुजुर्ग से आई ग्रामीण महिलाओं ने अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर बताया कि हमें पिछले छः माह से विधवा पेंशन नहीं मिली है। ग्राम सिहाड़ा से लीलाबाई स्वर्गीय पति भागीरथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत् कुटीर प्रदान करने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। कलाबाई पिता जयप्रकाश नारायण वार्ड खंडवा से कलाबाई पति सत्तार ने अपने आवेदन में अधिक वर्षा से मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षतिपूर्ति हेतु सहायता राशि की माँग की। अंबेडकर वार्ड माता चैक के निवासियों ने अतिक्रमण हटाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। खंडवा की श्रीमती मीणा गुप्ता ने अवस्थी चैराहे पर नाले के पास लगे बिजली के खम्बे के पूर्ण रूप से टेड़ा होने की जानकारी दी तथा जल्द सुधार की माँग की।
टीप:- फोटो क्रमांक 2708131 एवं 2708132 मेल की गई हैं।
नेत्रदान का आह्वान
खंडवा (27 अगस्त) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। नेत्रदान पखवाड़े का उद्देश्य जन साधारण को नेत्रदान के प्रति जनजागृति लाना है। स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि नेत्रदान घोषणा पत्र भरने हेतु निकटस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय की नेत्र शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।
मत्स्य प्रशिक्षण आरंभ
खंडवा (27 अगस्त) - मछली पालन विभाग द्वारा 56 सामान्य मछुओं, 36 अनुसूचित जनजाति एवं 4 अनुसूचित जाति मछुओं का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण अवधि में मछुओं को 50 रूपये प्रतिदिवस भत्ता एवं 400 रूपये का नायलोन धागा प्रदाय किया जाता है। पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षाणार्थियों को मत्स्य पालन, मत्स्याखेट, जाल बनाना तथा विभाग की योजनाओं जानकारी आदि से प्रशिक्षित कराया जा रहा है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग खंडवा एस.के.श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रशिक्षण समिति मुख्यालय पटाजन एवं बेडि़याँव ग्राम सम्पन्न कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें