हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 अगस्त)

महालेखाकार कार्यालय में आॅनलाइन शिकायत निवारण की शुरूआत

harda news
हरदा 31 अगस्त 13/ महालेखाकार लेखा एवं हकदारी वितीय मध्यप्रदेश ग्वालियर कार्यालय द्वारा राज्य के शासकीय अधिकारिय¨ं अ©र कर्मचारिय¨ं के भविष्य निधि लेखा से संबंधित शिकायत¨ं के त्वरित निराकरण के लिये आॅनलाइन शिकायत निवारण का कार्य प्रारंभ किया गया है। अब क¨ई भी अभिदाता अपनी शिकायत क¨ कार्यालय महालेखाकार की वेबसाइट में दर्ज कर शिकायत के निवारण की स्थिति भी देख सकता है। महालेखाकार कार्यालय की वेबसाइट एजीएमपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर अथवा एजीएमपी डाॅट सीएजी डाॅट जीअ¨व्ही डाॅट इन पर एकाउंटेंट जनरल (ए एण्ड ई) में आॅनलाइन ग्रिवेन्स रेड्रेसल ख¨लकर ल¨ड य¨अर ग्रिवेन्स आॅनलाइन में अभिदाता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अभिदाता की शिकायत आॅनलाइन दर्ज करने के उपरांत सिस्टम द्वारा अभिदाता क¨ एक पंजीयन संख्या प्रदाय की जायेगी। अभिदाता अपनी आॅनलाइन दर्ज शिकायत की स्थिति भी देख सकेंगे। इसके लिये अभिदाता क¨ वेबसाइट पर व्यू स्टेटस आॅफ य¨अर ग्रिवेन्स पर जाकर सिस्टम द्वारा प्रदत्त पंजीयन संख्या अथवा अपना सामान्य भविष्य-निधि लेखा क्रमांक अंकित करना ह¨गा। इसके पश्चात वेबसाइट पर अभिदाता की दर्ज शिकायत संबंधी जानकारी प्रदर्शित ह¨ जायेगी। इस व्यवस्था से सामान्य भविष्य-निधि अभिदाताअ¨ं क¨ बड़ी सहूलियत ह¨गी।

दो निलंबित

हरदा 31 अगस्त 13/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने अजय भारद्वाज शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरिपुरामाल एवं नवीन विश्वकर्मा सचिव ग्राम पंचायत टेमरूबहार  को प्रदाय लक्ष्य अनुसार पूर्ति न करते हुए लक्ष्य के विरूद्व न्यूनतम मतदाताओं का पंजीयन किये जाने की लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में अजय  भारद्वाज का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय  खिरकिया रहेगा एवं नवीन विश्वकर्मा सचिव ग्राम पंचायत टेमरूबहार का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय टिमरनी रहेगा।

अनुपस्थिति पर आठ को नोटिस

हरदा 31 अगस्त 13/ प्रशिक्षण में गैर मौजूदगी पर निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी हरदा द्वारा आठ बी.एल.ओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। प्रतिउत्तर तीन दिवस के अंदर चाहा गया है। समयावधि में प्रतिउत्तर प्राप्त न होने पर विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्तपूर्ण कार्य में लापरवाही मानकर विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने का लेख है। विधानसभा निर्वाचन 13 के संबंध में गत 19 अगस्त को शासकीय पालीटेक्निक कालेज हरदा में बी.एल.ओ. का आयोजित किया गया था। जिन्हे नोटिस दिया गया है वे हैं ओमप्रकाश गुर्जर सचिव जनपद पंचायत हरदा एवं बी.एल.ओ. 136 कुकरावद, विक्रमसिंह बघेल शिक्षक एवं बी.एल.ओ. 156 झिरी, संतोष पाटिल सचिव जनपद पंचायत हरदा एवं बी.एल.ओ. 162 नकवाडा, उमाशंकर गौर सचिव जनपद पंचायत हरदा एवं बी.एल.ओ.171 रोलगांव, आर. एस. माणिक वरिष्ठ  अध्या. एवं. बी.एल.ओ. 177 मसनगांव रामसिंह राठौर सचिव जनपद पंचायत हरदा एवं बी.एल.ओ.57 आलनपुर, सुरेन्द्र जोशी शिक्षक एवं बी.एल.ओ.65 सोनखेडी, राजेश नारायण तिवारी सहा. उ.नि.म. हरदा बी.एलओ. 112 हरदा।



कोई टिप्पणी नहीं: