सरकार ने आज कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और जमात-ए-इस्लामी प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए वह पाकिस्तान से कई मौकों पर मांग कर चुकी है। लोकसभा में आज प्रश्नोत्तरकाल के दौरान जिस समय गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह आतंकवाद पर काबू पाने के लिये सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे, उस समय दाउद इब्राहिम और हाफिज सईद को भारत को सौंपने का भी सवाल उठा और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह स्वयं कई अवसरों पर पाकिस्तान से दोनों को भारत को सौंपने की मांग कर चुके हैं।
सिंह के यह कहने पर कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हमेशा यह दिखाने का प्रयास करते हैं कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार आतंकवाद को रोकने में कमजोर साबित हो रही है.। भाजपा के सांसद भड़क उठे और शिंदे को हस्तक्षेप करना पडा। अध्यक्ष मीरा कुमार ने भाजपा के सांसदों को शांत किया और शिंदे ने कहा कि सरकार दोनों को भारत लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए कडे से कडे कदम उठा रही है।
मूल प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि देश में सक्रिय आतंकवादी, अलगाववादी संगठनों से निपटने के लिए सरकार कडे से कडे कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि माओवादी और वामपंथी उग्रवादियों से निपटने के लिए सरकार पूरी तत्परता से जुटी हुई है और इसे रोकने के लिए कार्रवाई योजना पर हाल ही में प्रभावित राज्य सरकारों के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें