ओडिशा के कोरापुट से करीब 60 किलोमीटर दूर रालेगुड़ा में माओवादियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग के विस्फोट में आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गये और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब बीएसएफ के जवान अपनी गाड़ी में पोतांगी स्थित अपने आधार शिविर वापस आ रहे थे। आधार शिविर से सात किमी दूर हुये इस विस्फोट में बीएसएफ की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर आवाजाही ठप हो गयी है।
विस्फोट की खबर मिलते ही ओडिशा के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस.देबदत्त सिंह और कोरापुट के पुलिस अधीक्षक एस. अश्विनी कुमार मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। इलाके में तलाशी अभियान शरू कर दिया गया है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। सूत्रों के अनुसार गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के छह जवानों को इलाज के लिए विशाखापत्तनम भेजा जा सकता है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें