जमशेदपुर में रविवार को एक सरकारी अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक की हृदयाघात से मौत हो गई। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक एस.एस. प्रसाद स्वास्थ्य मंत्री सिंह के अस्पताल से निकलने से ठीक पहले बेहोश हो गए। अधीक्षक को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में अन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।रविवार देर रात उनकी मौत हो गई।
रविवार को अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की दयनीय स्थिति को लेकर नाराजगी जताई थी। बताया गया कि वह जब इस बाबत पत्रकारों से बात कर रहे थे, उसी दौरान अस्पताल अधीक्षक पसीने से तरबतर हो बेहोश होकर गिर गए। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, प्रसाद को पूर्व में भी दो हल्के दिल के दौरे पड़ चुके थे। उन्हें पेसमेकर भी लगाया जा चुका था। सूत्रों के अनुसार मंत्री के निरीक्षण पर आने से अधीक्षक दबाव में थे। स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों की खराब स्थिति पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें